ETV Bharat / state

भागलपुर: DM के निर्देश पर दवा दुकान में छापेमारी, MRP से ज्यादा कीमत पर बेची जा रही दवाइयां

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:44 PM IST

कोरोना काल में भी कुछ लोग कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं. भागलपुर में एक मेडिकल दुकान में शिकायत के बाद छापेमारी की गई. जिसमें यह पाया गया कि 1500 रुपये वाली ऑक्सीमीटर 3000 हजार रुपये में बेचा जा रहा है.

bhagalpur
जिलाधिकारी के निर्देश पर दवा दुकान में हुई छापेमारी

भागलपुर: कोरोना महामारी के दौर में दवाइयों की बिक्री में वृद्धि हुई है. एंटीवायरस, एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जी, विटामिन सी, कफ सिरप, हैंड सेनिटाइजर सहित दूसरी जरूरी दवाइयों और सामानों की मांग बढ़ गई है. यही कारण है कि अब बाजार में कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. दुकानदार इनकी मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. भागलपुर के जीरो माइल चौक स्थित हनुमान मेडिकल हॉल में ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और दयानंद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की. ये छापेमारी डीएम सुमित कुमार सेन को मिली सूचना के आधार पर की गई.

ये भी पढ़ें..जांच घर में वसूली की शिकायत पर छापेमारी करने गई पुलिस ने किया लॉटरी कारोबार का खुलासा, पिता-पुत्र गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
दरअसल, भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को फोन पर सूचना दी गई थी. हनुमान मेडिकल हॉल में हैंड ग्लब्स और ऑक्सीमीटर दोगुने दाम में बेचे जा रहे हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी ने ड्रग्स विभाग के एडीसी को जानकारी दी. एडीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को जांच करने भेजा. टीम ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल हॉल में मौजूद ग्राहकों से जब पूछताछ की गई तो सूचना सही पाई गई. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए दुकान से हैंड ग्लब्स को जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें..भागलपुर: महावीर मेडिकल हॉल में छापेमारी, MRP से ज्यादा कीमत पर दवाईयां बेचने का आरोप

'दुकान में कीमत से अधिक रुपए में हैंड ग्लब्स की बिक्री की जा रही थी. बिल भी नहीं दिया गया था. इसके अलावा ऑक्सीमीटर के ग्राहक को लौटाया जा रहा था, जबकि दुकान से ऑक्सीमीटर मिला है. सभी को सीज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई को लेकर सहायक निरीक्षक को लिखा जाएगा. सहायक निरीक्षक द्वारा इस दुकान के लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है या दुकान को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. जो जरूरी दवाइयां इस समय आवश्यक है, सभी दवा दुकानदार को निर्देश दिया गया है कि दुकान के बाहर दवा कीमत चिपकाए, लेकिन कई दुकानदार ऐसा नहीं कर रहे हैं. उन्हें बार-बार चेतावनी दी जा रही है. अब कार्रवाई की जाएगी'. - जितेंद्र कुमार सिन्हा, औषधि निरीक्षक

भागलपुर
जिलाधिकारी के निर्देश पर दवा दुकान में हुई छापेमारी

'भागलपुर में किसी भी दवा की कमी नहीं है. कोरोना में उपयुक्त होने वाली सभी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों में दवाइयों को होल्डिंग ना करें. डॉक्टरी सलाह पर ही किसी दवाई की खरीदारी करें. जब भी किसी मेडिकल हॉल में दवाई लें उनसे पक्का बिल मांगे. यदि किसी दवाई की अधिक कीमत ली जा रही है तो तुरंत ड्रग्स विभाग के नंबर पर संपर्क कर जानकारी दें. उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी'.- दयानंद कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर

दुकानदारों को दिए गए हैं निर्देश
बता दें कि दुकानदारों को ये निर्देश दिए गए हैं कि बेचे जा रहे सामानों की कीमत की लिस्ट दुकान के बाहर चिपकाए. बावजूद इसके दुकानदार मनमानी कर रहे हैं. उन्हें बार-बार चेतावनी दी जा रही है. अगर आगे इसी तरह की हरकत जारी रहेगी तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिले में राशन और फल दुकानदारों की मनमानी पर भी रोक के लिए ठोस व्यवस्था नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.