ETV Bharat / state

Patna News: राम नवमी को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी, जानिए राजधानी का ट्रैफिक प्लान

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 6:13 PM IST

राम नवमी की तैयारी को लेकर बैठक
राम नवमी की तैयारी को लेकर बैठक

पटना में राम नवमी को लेकर जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और राम नवमी की तैयारी को लेकर चर्चा की. बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि राम नवमी की तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गये हैं.

राम नवमी की तैयारी को लेकर बैठक

पटना: राजधानी पटना में राम नवमी की सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements on Ram Navami) को लेकर बुधवार को जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और सीनियर एसपी राजीव मिश्रा ने वीर कुंवर सिंह पार्क में समीक्षा बैठक की. इस मौके पर डीएम और एसएसपी ने रामनवमी की विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों से तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी लिया और उन्हें निर्देशित किया की विधि व्यवस्था संधारण रामनवमी के दौरान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Ramnavmi 2023: मसौढ़ी में राम नवमी और चैती दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट, 35 स्थानों पर 43 दंडाधिकारी नियुक्त

राम नवमी को लेकर डीएम ने की बैठक: बैठक के दौरान डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एक अनुमान के तहत लगभग 5 लाख लोग रामनवमी के दिन पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं और आज बुधवार रात 10 बजे से ही दर्शनार्थियों का आना शुरू हो जाएगा. रामनवमी के मौके पर शाम में डाक बंगला चौराहा पर शोभायात्रा में भी काफी अधिक संख्या में लोग आएंगे. ऐसे में सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सजग होकर समय से ड्यूटी पर मुस्तैद रहें.

विधि-व्यवस्था की तैयारी पूरी: डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रामनवमी की विधि व्यवस्था को लेकर 351 स्थानों पर 587 से अधिक डंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि जितने भी जुलूस निकलेंगे सभी का लाइसेंस होना अनिवार्य है और अब तक जिला प्रशासन की ओर से 50 जुलूसों को लाइसेंस दिया गया है. जुलूस के अलावा कोई अन्य बाइक रैली करता है या बिना लाइसेंस की जुलूस निकालता है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल और लाठी बल को लगाया गया है. इसके साथ ही वीडियोग्राफी और सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था की गई है.

असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश: डीएम ने बताया कि बैरिकेडिंग तोड़ने वाले और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. जो लोग भी अफवाह फैलाएंगे, उनके विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा. हर आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम और क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम तैनात की गई है. दो शिफ्ट में ड्यूटी लगी है. एक शिफ्ट आज रात 10 बजे से सुबह 8:00 बजे तक के लिए होगी और दूसरी सुबह 8 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक.

वाहनों के रूट में भी हुए बदलाव: डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लोग शांति एवं व्यवस्था के हित में दंड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं 107, 116 और 151 के अंतर्गत कार्रवाई करने का निर्देश है. महावीर मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. ऐसे में विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत जीपीओ से महावीर मंदिर तक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित है. डाक बंगला से स्टेशन गोलंबर तक भी कोई कमर्शियल वाहन, ऑटो, ई रिक्शा इत्यादि नहीं चलेंगे.

मंदिर में प्रवेश का रूट तय: डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि उन्होंने महावीर मंदिर, जीपीओ, वीर कुंवर सिंह पार्क और आसपास के स्थानों का निरीक्षण किया है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के मंदिर में सुव्यवस्थित प्रवेश और निकास के लिए भी विशेष प्रबंध किया गया है. इसके लिए महावीर मंदिर से श्रद्धालुओं की पंक्ति जीपीओ गोलंबर होते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क के अंदर तक रहेगी और वीर कुंवर सिंह पार्क में श्रद्धालुओं का प्रवेश आर-ब्लॉक की ओर से स्थित पार्क के द्वार से होगा. जबकि निकास पार्क के पूर्वी दक्षिणी द्वार से पंक्ति के रूप में होगा.

पार्किंग की भी है व्यवस्था: डीएम ने कहा की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विशेष प्रबंध किया गया है. पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के नजदीक श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिकोण से वाहनों के पार्किंग हेतु विभिन्न स्थलों को चिन्हित किया गया है. महावीर मंदिर में प्रसाद लेकर जाने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल के खेल मैदान, परिवहन विभाग के कार्यालय कैंपस में की गई है. वहीं, जो लोग बिना प्रसाद लिए मात्र महावीर मंदिर का बाहर के दर्शन करने के लिए जाते हैं. उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था बुद्धा स्मृति पार्क स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में की गई है. बुद्धा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप से जीपीओ तक वाहनों का परिचालन वर्जित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.