ETV Bharat / state

Tribute To RJD Leader Sharad Yadav: भावुक हुए तेजस्वी यादव, शरद यादव के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली रवाना

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 11:50 AM IST

Updated : Jan 13, 2023, 2:07 PM IST

Tribute To RJD Leader Sharad Yadav
Tribute To RJD Leader Sharad Yadav

कैबिनेट की बैठक के बाद तेजस्वी यादव शरद यादव के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि शरद यादव का जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है. उनके दिल्ली स्थित आवास पर पार्थिव शरीर को रखा गया है. अंतिम दर्शन के लिए जा रहे हैं. अपने पिता लालू के पुराने साथी को खोने का दर्द तेजस्वी यादव के चेहरे से झलक रहा था.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav ) के आवास पर होने वाला दही चूड़ा भोज स्थगित कर दिया गया है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर भी आयोजित होने वाला दही चूड़ा भोज स्थगित कर दिया गया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद मनोज झा दिल्ली जाने वाले हैं. बिहार के दोनों नेता शरद यादव के पार्थिव शरीर के दर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Sharad Yadav Passed Away: 'शरद भाई... ऐसे अलविदा नहीं कहना था', लालू प्रसाद यादव का भावुक ट्वीट

दिल्ली रवाना हुए तेजस्वी यादव: दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली जा रहे हैं. शरद यादव जी का पार्थिव शरीर उनके दिल्ली स्थित आवास में रखा गया है, वहीं अंतिम दर्शन के लिए जा रहे हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव भावुक नजर आए.

Tribute To RJD Leader Sharad Yadav
शरद यादव के निधन पर तेजस्वी यादव ने प्रकट की संवेदना

राबड़ी आवास पर आयोजित था दही चूड़ा भोज रद्द: मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को राबड़ी आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन था. लेकिन रात में ही आरजेडी लीडर शरद यादव के निधन की खबर से कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. तेजस्वी यादव और मनोज झा दोनों दिल्ली जाएंगे और वहां शरद यादव के पार्थिव देह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

''राजद के वरिष्ठ नेता आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक दुःखद निधन के कारण कल दिनांक 14/01/23 को राबड़ी आवास, पटना में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दही-चूड़ा भोज स्थगित कर दिया गया है.''- राष्ट्रीय जनता दल

समाजवादी नेता के रूप में जाने जाते थे शरद यादवः शरद यादव वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल में पार्टी के महासचिव के पद पर थे. शरद यादव की बेटी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन वो हार गईं. साल 2022 में उन्होंने अपनी पार्टी का राष्ट्रीय जनता दल में विलय कर लिया था. सीएम नीतीश के साथ राजनीतिक मनमुटाव के चलते शरद यादव ने 2018 में जेडीयू से बगावत कर लोकतांत्रिक जनता दल नाम से अपनी अलग राजनीतिक पार्टी का गठन किया था.

Last Updated :Jan 13, 2023, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.