ETV Bharat / state

24 घंटे के अंदर पटना एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 6 नए पॉजिटिव केस

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 9:50 PM IST

पटना एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत (Death due to corona in Patna AIIMS) हो गई, जबकि 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए हैं और 9 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ्य हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना एम्स
पटना एम्स

पटना: पटना एम्स (Patna AIIMS) में रविवार को 2 मरीजों की मौत कोरोना इलाज के दौरान हो गई. वहीं, 9 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा नए केसों में 6 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में रविवार को रून्नीसैदपुर के 23 वर्षीय हिमांशु कुमार और झारखंड के 62 वर्षीय सगीरउद्दीन की मौत कोरोना से हो गई है, जबकि 6 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें- UNICEF की डिमांड का शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का मिला समर्थन, कहा- 'ऑनलाइन क्लास, क्लासरूम पढ़ाई का विकल्प नहीं'

वहीं, एम्स में रविवार देर शाम तक कुल 61 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था, जिसमें पटना समेत सीतामढ़ी, भोजपुर, बेगूसराय, नालंदा और बिक्रम के मरीज शामिल हैं. पटना एम्स में कोरोना से रून्नीसैदपुर के 23 वर्षीय हिमांशु कुमार सहित दो लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए हैं. वहीं, 9 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया है. पटना एम्स में कुल 61 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है.

बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.72 (Recovery Percentage of Corona Patients in Bihar) है. पिछले 24 घंटों में 1238 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 6557 है. अबतक कुल 8,04,274 मरीज ठीक हुए हैं. 24 घंटे में 1,50,058 सैम्पल की जांच हुई है. पटना में 158 नए केस सामने आए हैं, जबकि बेगूसराय में 116 और पूर्णिया में 121 नए केस सामने आए हैं. वहीं, सबसे कम केस शिवहर में मिले है. शिवहर में कोरोना के 2 नए केस मिले हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.