ETV Bharat / state

VIDEO: ट्रेन में भेड़ बकरियों की तरह लदकर सफर करने को मजबूर हैं यात्री, कोरोना का भी नहीं है डर

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 9:04 PM IST

कोरोना से ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण चलने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. ऐसा ही कुछ पटना-गया रेलखंड में भी देखा जा रहा है. इस रूट पर चलने वाली ट्रेन में लोग भेड़ बकरियों की तरह लदकर सफर कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Crowd of passengers in trains of Patna Gaya rail section
Crowd of passengers in trains of Patna Gaya rail section

पटना: कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave Of Corona) के कारण ट्रेनों (Trains) का परिचालन कम कर दिया गया था. ऐसे में जो ट्रेनें चल रही हैं उसमें भीड़ देखी जा रही है. कोरोना के सभी दिशा-निर्देशों (Corona Guidelines) को ताख पर रखकर यात्री ट्रेनों में यात्रा (Traveling In Trains) कर रहे हैं. आलम यह है कि ट्रेन के अंदर का नजारा देख आप सहम जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें - रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: 1 अगस्त से चलेंगी 6 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

दरअसल, पटना-गया रेलखंड पर इन दिनों कोरोना के खौफ से अंजान बने लोग ट्रेनों के अंदर भेड़ बकरियों की तरह लदकर सफर कर रहे हैं. इसे लापरवाही कहें या इनकी विवशता, क्योंकि ट्रेनों की संख्या कम रहने से सभी ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है.

देखें वीडियो

कोरोना के खौफ से अंजान बने यह लोग, इन्हें शायद यह नहीं पता है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. इसके बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है. पटना-गया रेलखंड पर इन दिनों इस तरह की तस्वीरें लगातार देखने को मिल रही हैं.

हालांकि, इसमें यात्रियों की लापरवाही कहिए या इनकी मजबूरी, क्योंकि इन दिनों पटना के रेलखंड में ट्रेनों की संख्या कम रहने से यात्रियों की भीड़ सभी पैसेंजर ट्रेनों में बढ़ गई हैं. जिसमें ट्रेनों के अंदर सफर करना आसान नहीं हो रहा है. ऐसे में यात्री ट्रेनों में सफर कर घर तो जा रहे हैं, लेकिन कहीं अपने साथ कोरोना संक्रमण तो नहीं ले जा रहे हैं. इस बात पर उन्हें गंभीरता बरतनी होगी. वहीं, यात्रियों ने प्रशासन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं.

बता दें कि पटना गया रेलखंड में 3 जोड़ी ट्रेन चल रही है और सभी ट्रेन यात्रियों से भरी होती है. वहीं, यात्री ट्रेनों के अंदर भेड़ बकरियों की तरह लदकर जा रहे हैं. ऐसे में रेलवे प्रशासन को भी इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.

"ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण यात्री मजबूरी में जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं. गाड़ी की संख्या बढ़ने से दैनिक यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन भी हो सकेगा. अभी जितनी भी पैसेंजर ट्रेनें चल रही हैं, उसमें सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो दूर, लोग गेट पर लटककर यात्रा कर रहे हैं."- सुरेंद्र कुमार, यात्री

यह भी पढ़ें -

लूटेरे होने की सूचना मिलने पर विदिशा में रोका गया छपरा-मुंबई एक्सप्रेस, सर्चिंग के बाद किया गया रवाना

VIDEO: वैक्सीन के लिए मारामारी... जंग जीतने की राह आसान नहीं

पटना: वैक्सीनेशन सेंटर पर सेकेंड डोज वालों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.