ETV Bharat / state

Watch Video : अब ये देखिए पटना में बाइक पर खड़ी होकर लड़की ने दोनों हाथ से लहराया पिस्टल

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 9:17 PM IST

बिहार के पटना मरीन ड्राइव पर चलती बाइक पर खड़ी होकर पिस्टल लहराते लड़की का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में पुलिस ने गाड़ी का नंबर पता कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही पुलिस दोनों लड़का-लड़की को गिरफ्तार कर लेगी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना मरीन ड्राइव पर चलती बाइक पर खड़ी होकर पिस्टल लहराती लड़की
पटना मरीन ड्राइव पर चलती बाइक पर खड़ी होकर पिस्टल लहराती लड़की

पटना मरीन ड्राइव पर चलती बाइक पर खड़ी होकर पिस्टल लहराती लड़की

पटनाः बिहार के पटना मरीन ड्राइव पर लड़की का हथियार लहराते वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर से देखा जा रहा है कि एक लड़का बाइक चला रहा है, वहीं पीछे बैठी लड़की दोनों हाथ में पिस्टल लहरा रही है. इस मामले में पुलिस ने गाड़ी के नंबर की पहचान कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Patna News: लहरिया कट बाइक चलाना हंटर क्वीन को पड़ा महंगा, पुलिस ने हैरान करने वाले खुलासे किए

वीडियो वायरल होने का सिलसिला जारीः पटना के मरीन ड्राइव पर हथियार के साथ वीडियो वायरल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां पिछले कुछ महीने पहले एक लड़की को हथियार लहराते वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मची थी. लड़की पूर्वी लोहानीपुर से गिरफ्तार की गई थी. इस कार्रवाई में पता चला था कि हथियार के जगह पर लाइटर लहरा रही थी. हंटर क्वीन पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के द्वारा लगभग 34000 के चालान काटे गए थे. और 1 साल के लिए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया गया.

तेज रफ्तार बाइक पर स्टंटः अब इस बार फिर एक लड़की अपने दोस्त के साथ मरीन ड्राइव पर हथियार लहराते तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट करती नजर आ रही है. आए दिन पटना के मरीन ड्राइव पर बाइकर्स अपने करतूत से बाज नहीं आते हैं. पटना के मरीन ड्राइव पर हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं फिर भी स्टंटबाज कैमरे की नजर से दूर रह रहकर स्टंट करते नजर आते हैं. इस मामले में सिटी एसपी वैभव शर्मा ने कार्रवाई की बात कही है.

"वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें एक लड़की दो हथियार हाथ में लेकर लहरा रही है. इसकी अनुसंधान की जा रही है. बाइक का नंबर पता चल गया है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी." -वैभव शर्मा, सिटी एसपी, मध्य पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.