ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 4 हजार के पार, अब तक 537 लोगों की मौत

author img

By

Published : Aug 16, 2020, 6:56 AM IST

Updated : Aug 16, 2020, 9:42 PM IST

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. शनिवार को 2,187 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 1,04,093 गई है.

bihar
bihar

पटनाः स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,187 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,01,906 हो गया है, जबकि इस बीमारी से अब तक 537 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • 2,187 नए मामलों की पुष्टि
    प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. रविवार को 2,187 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 1,04,093 गई है.
  • शुक्रवार को 16 लोगों की मौत
    शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से जदयू के प्रदेश महासचिव रवींद्र तांती, गया जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर सिंह और किशनगंज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मोदी समेत कुल 16 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई. इसके अलावा शुक्रवार को बक्सर, दरभंगा, गया, कैमूर, नालंदा, शेखपुरा में एक-एक, जबकि पटना और वैशाली में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर व पू. चंपारण में दो-दो और पटना जिले में तीन की जानें गईं.
  • 15 जिले से मिले सर्वाधिक पॉजिटिव
    पटना से 484 पॉजिटिव मिले हैं. जबकि अररिया से 285, बेगूसराय से 146, दरभंगा से 113, पू. चंपारण से 175, गया से 132, कटिहार से 257, मधुबनी से 148, मुजफ्फरपुर से 133, नालंदा से 107, पूर्णिया से 133, सहरसा से 106, सारण से 106, सीतामढ़ी से 199, जहानाबाद 113
  • अब तक 16,79,462 सैंपल्स की जांच
    बिहार में गुरुवार को 1.04 लाख के बाद शुक्रवार को पहली बार एक दिन में 1.21 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 1,13,498 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 16,79,462 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 32,562 हो गई.
  • अब तक कुल 72,566 लोग हुए ठीक
    पिछले 24 घंटे में 3,891 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 72,566 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. राज्य में अब तक 1,01,906 पॉजिटिव मिले, लेकिन 65 हजार से अधिक लोगों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 32,562 रह गई है. गुरुवार को राज्य में एक्टिव केस 31467 थे. एक दिन में 1,095 एक्टिव केस बढ़े हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 30,989 है, जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 69.71 फीसदी है.
  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था
    आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ऑक्सीजन की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने 10,921 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है. जिसके बाद राज्य में 16310 बी-टाइप और 9484 डी-टाइप और करीब 27 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं. इन संसाधनों के अलावा ऑक्सीजन की और व्यवस्था के लिए भी काम हो रहा है. 65 सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की जा रही है. इसके मिलते ही एक साथ 13 हजार लोगों को एक साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति दी जा सकेगी.
  • अनलॉक-3.0 के बीच लॉकडाउन
    सरकार ने फरमान जारी किया है कि बिहार में लॉकडाउन 16 अगस्त तक रहेगा. हालांकि अनलॉक-3.0 भी लागू है. लेकिन इस दौरान लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन किया जाएगा. लॉकडाउन से इमरजेंसी सेवा को बाहर रखा गया है. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इस लॉकडाउन में निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों को छूट मिली है. मालवाहक वाहनों को भी लॉकडाउन में पूरी तरह छूट मिली है. वहीं, फ्लाइट और ट्रेनें भी चल रही हैं. जबकि बस का परिचालन बंद कर दिया गया है. ऑटो टैक्सी चल रहे हैं.
  • स्कूल-कॉलेज अब भी हैं बंद
    पूरे प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान अब भी बन्द हैं. किसी तरह के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक जमावड़े पर पूरी तरह से रोक है. नियम तोड़ा तो कानूनी कार्रवाई होगी. पार्क और जिम जैसे स्थान पर ताले जड़े हुए हैं.
  • हवाई और ट्रेन टिकट होगा पास
    सरकारी कार्यालय के कर्मी मेडिकल कर्मी और अन्य इमरजेंसी सेवा से जुड़े हुए लोग आई कार्ड के माध्यम से आवागमन करेंगे. वहीं, हवाई यात्रा या ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों के लिए उनकी टिकट ही पास का काम करेगी. लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम से बाहर निकलने वालों को मास्क पहनने और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.
  • दो पाली में खुल रही दुकानें
    लॉकडाउन के चलते जिले के सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का आदेश है. लॉकडाउन के दौरान जरूरत के सामान वाली दुकानें एक दिन में दो चरणों में खोलने की इजाजत है. फल सब्ज़ी, मांस-मछली की दुकानें सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक खुल रही हैं. दूसरी पाली में दुकानें शाम 4 से 7 तक ही खुल रही हैं.
  • लॉकडाउन का सख्ती से पालन
    मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया था. यही वजह है कि लॉकडाउन में नियम तोड़ने वालों और लापरवाही बरतने वालों के साथ सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
  • सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सरकार की ओर से लगातार पूरी सजगता से सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बने हैं. इनमें से अब तक 23 लाख 04 हजार 089 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं. इस प्रकार 99 प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है. ऐसे लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न का लाभ मिलेगा.
Last Updated :Aug 16, 2020, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.