ETV Bharat / state

आज पटना में नहीं लगेगा कोरोना वैक्सीन, टीकाकरण केंद्रों का होगा सैनिटाइजेशन

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:56 AM IST

corona vaccination
कोरोना टीकाकरण

कोरोना टीकाकरण केंद्रों को सैनिटाइज करने और टीकाकरण अभियान में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को एक दिन का अवकाश देने के लिए पटना में आज सभी वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: रविवार को पटना में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in Patna) कार्य बंद रहेगा. कोरोना टीकाकरण के लिए बनाए गए स्पेशल सेंटर, टीका एक्सप्रेस और 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे. टीकाकरण केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को 1 दिन का अवकाश मिलेगा.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में स्वास्थ्य विभाग की पहल, पटना के इन मतदान केंद्र पर बनेंगे वैक्सीनेशन सेंटर

राजधानी पटना में अब तक 45,75,285 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. इनमें से 31,89,813 लोगों को पहला डोज लगा है, जबकि 15,85,472 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लग चुका है. वहीं, पूरे बिहार की बात करें तो 5,31,37,117 लोगों को कोरोना का टीका लग गया है. 4,27,80,750 लोगों को पहला डोज, जबकि 1,03,56,367 लोगों को दूसरा डोज भी लग गया है.

दूसरी ओर बिहार में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों की संख्या में कमी आ रही है. कई मामले ऐसे आ रहे हैं, जिसमें लोग डर के कारण टीका का दूसरा डोज नहीं ले रहे हैं. पहला डोज लेने के बाद हुए बुखार के चलते वे दूसरा डोज लेने से डर रहे हैं. ऐसे लोगों को टीका का दूसरा डोज लेने के लिए प्रेरित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग बूथ स्तर पर तैयारी कर रही है.

पटना में हेलो वारियर्स का कांसेप्ट लाया गया है. इसके माध्यम से छात्र ऐसे लोगों को फोन करेंगे जो पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज लेने नहीं गए हैं. एएन कॉलेज की एनएसएस इकाई और केयर इंडिया के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन होने के बाद टेली कॉलिंग की व्यवस्था बन रही है. एक छात्र को एक दिन में 15-20 लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का जिम्मा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Panchayat Election Result: 'गांव की सरकार' के लिए 10 जिलों के 12 प्रखंडों में आज मतगणना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.