ETV Bharat / state

बिहार में कुहासे के साथ बढ़ी ठंड, 11 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Nov 25, 2023, 8:37 AM IST

Bihar Weather Forecast Today: बिहार में ठंड अब शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटों में ज्यादातर जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रात के समय कनकनी भरी ठंड और सुबह के समय कोहरा छाया रहा.

Bihar Weather Forecast Today
Bihar Weather Forecast Today

पटनाः मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 19 जिलों के तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. शुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस बांका का और सबसे अधिक तापमान वैशाली 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अगले पांच-छह दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. ठंड और ज्यादा बढ़ेगी.

पटना का न्यूनतम तापमान में 13 डिग्री सेल्सियसः वहीं, शुक्रवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां के तापमान में 1.4 डिग्री गिरावट आई है. आज शनिवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 19-18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किमी ऊपर तक बना हुआ है. वहीं पटना में आज हवा 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी.

गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे लोगः उत्तर बिहार में तेज पछुआ हवा के कारण सिहरन भरी ठंड लोगों को महसूस हो रही है. राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम इलाकों में कुछ स्थानों पर कुहासा ज्यादा होगा जबकि अन्य भागों में हल्का कुहासा सुबह के समय रहने का पूर्वानुमान है. ठंड से बचने के लिए अब लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए घरों में कंबल और गर्म चादरें निकल गई हैं, लोग बाहर निकलने से पहले हल्के गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं. स्कूलों में बच्चों को स्वेटर पहनकर आने की हिदायत दी गई है.

अगले 5-6 दिनों तक मौसम का हालः मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी भागों के तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. जिससे ठंड ज्यादा बढ़ने की संभावना है. बिहार में अगले 5-6 दिनों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूमतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हवा में आर्द्रता लगभग 23% रहेगी, जो 3-4 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस बीच बारिश की कोई संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में बढ़ने लगी सर्दी, कोहरे के साथ तमाम जिलों के तापमान में आई गिरावट

Last Updated :Nov 25, 2023, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.