ETV Bharat / state

वर्दी हुई शर्मसार: महिला दारोगा ने अपने कोच पर लगाया यौन शोषण का आरोप

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 9:02 PM IST

molestation of female sub-inspector in patna
molestation of female sub-inspector in patna

बिहार पुलिस में तैनात एक महिला दारोगा ने अपने कोच पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. यौन शोषण की शिकार महिला सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जबरन हस्ताक्षर कराकर उसके नाम पर 30 लाख का लोन भी आरोपी ने ले लिया था.

पटना: महिला दारोगा ने अपने ही कोच पर यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में पीड़ित ने अपर पुलिस महानिदेशक को यह लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि उसका कोच उसको बहला-फुसलाकर मानसिक और यौन शोषण करता है. जांच के बाद आरोपी कोच राकेश सिंह पर बुधवार देर रात महिला थाने में केस भी दर्ज किया जा चुका है. आरोपी कोच सासाराम में हवलदार के पद पर कार्यरत है.

यह भी पढ़ें- बिहार के DySP के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज, पत्नी ने बनायी VIDEO

कोच करता था यौन शोषण
पीड़ित महिला दारोगा ने अपने लिखित शिकायत में बताया कि उसने अपने खेल कैरियर की शुरुआत 2006 से की थी. 2011 में एथलेटिक्स के प्रैक्टिस के लिए वो इंस्पेक्टर उमा के पास आई थी. लेकिन तब इंस्पेक्टर उमा के पास समय नहीं था. लिहाजा प्रशिक्षण के लिए उन्हें हवलदार राकेश कुमार के पास भेज दिया था. ट्रेनिंग के दौरान राकेश लगातार महिला दारोगा का मानसिक और शारीरिक शोषण करता रहा.

कोलकाता में किया यौन शोषण
पीड़िता ने बताया कि उसका कोच किसी से बात भी नहीं करने देता था. खिलाड़ी होने की वजह से जब वो स्टेट के बाहर खेलने जाती थी तो आरोपी कोच भी उसके साथ वहां पहुंच जाता था. होटल के एक ही कमरे में ठहरने की जिद करता था. पीड़ित महिला दारोगा की शिकायत के मुताबिक कोलकाता में भी राकेश ने एक होटल में पीड़िता का यौन शोषण किया था.

'किसी से बात करने पर भी वह मारपीट करने लगता था. खिलाड़ी होने के कारण जब किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने बिहार से बाहर जाती थी तो आरोपित भी वहां चला जाता था और होटल में बुक कराये कमरे में ही ठहरने की जिद करता था. कोलकाता में भी उसने एक होटल में मेरा यौन शोषण किया था.'- पीड़ित महिला दारोगा

महिला थाने में आर्थिक शोषण का भी केस
महिला दारोगा का आरोप है कि आरोपित ने उसका शारीरिक व मानसिक शोषण के साथ आर्थिक शोषण भी किया. आरोपी ने उससे कागजात पर जबरदस्ती साइन कराकर 30 लाख रुपए लोन ले लिए. इसके सभी पेपर आरोपी के पास ही हैं. पीड़िता ने इस बारे में महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

महिला थाने ने शुरू की जांच
महिला थाने की प्रभारी थानाध्यक्ष अंचला कुमारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू है. आरोपी कोच (हवलदार) राकेश की तलाश की जा रही है. फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर आगे की न्यायिक कार्रवाई की जाएगी. आरोपी राकेश कुमार सासाराम में हवलदार के पद पर तैनात है.

मामला किया गया दर्ज
यौन शोषण की शिकार महिला सब इंस्पेक्टर की लिखित शिकायत के आधार पर महिला थाने में आरोपित हवलदार के खिलाफ आईपीसी 341/ 323/ 376/ 354 /420 /504/ 506/509 व पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया है. गुरुवार को पीड़ित महिला दारोगा का मेडिकल कराया गया. बाद में 164 का बयान भी दर्ज कराया गया.

'मामले की जांच करते हुए आरोपित की तलाश की जा रही है. फुलवारीशरीफ के एक गेस्ट हाउस में गर्लफ्रेंड के साथ दुष्कर्म करने वाले दो दोस्तों राहुल और निशांत को भी गुरुवार को जेल भेज दिया गया है.'- अंचला कुमारी,प्रभारी थानाध्यक्ष ,महिला थाना

सासाराम में पोस्टेड है आरोपी
महिला दारोगा द्वारा आरोपी बनाए गए हवलदार राकेश कुमार सिंह की पोस्टिंग फिलहाल सासराम में है. इस खुलासे से पुलिस महकमे में सनसनी है. पिछले दिनों एक सीनियर डीएसपी कमलाकांत प्रसाद पर भी नाबालिग दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है और उस मामले में भी एडीजी ने पटना और गया के एसएसपी को टीम गठित कर डीएसपी की गिरफ्तारी का निर्देश दे रखा है. फिलहाल डीएसपी निलंबित किया जा चुका है और वह फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.