ETV Bharat / state

आज राजगीर जाएंगे CM नीतीश, बिहार पुलिस एकेडमी के पासिंग आउट परेड में होंगे शामिल

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Aug 26, 2021, 10:14 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर स्थित बिहार पुलिस एकेडमी में आयोजित पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान सीएम बेहतर प्रदर्शन करने वाले दारोगा को पुरस्कृत भी करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज राजगीर जाएंगे. जहां वो बिहार पुलिस एकेडमी (Bihar Police Academy) के कार्यक्रम में शामिल होंगे. बिहार पुलिस अकादमी में 1583 दारोगा ट्रेनिंग (Daroga Training) के बाद मुख्यमंत्री के सामने पासिंग आउट परेड (Pass Out Parade) करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री दारोगा की 16 कंपनियों की सलामी लेंगे.

यह भी पढ़ें - CM नीतीश ने 4 स्टेट हाईवे का किया लोकार्पण, कहा- 5 घंटे के लक्ष्य पर हो रहा काम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर में बिहार पुलिस एकेडमी प्रशिक्षित दारोगा की सलामी लेने के साथ प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई दारोगा को पुरस्कृत भी करेंगे.

बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में पिछले 1 साल से 1583 चयनित दारोगा को ट्रेनिंग दिया जा रहा था और अब सभी फील्ड में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एकेडमी में पास आउट होने वाले दारोगा को कई विषयों का प्रशिक्षण दिया गया है. जिन्हें पहले के दारोगा जानते तक नहीं हैं.

बात दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर ही बिहार पुलिस एकेडमी प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना हुई है. राजगीर पुलिस एकेडमी का भवन प्रदेश की पहली ग्रीन बिल्डिंग है. कैंपस पूरी तरह से इको फ्रेंडली है. आरक्षी से लेकर प्रोबेशनल आईपीएस तक की ट्रेनिंग की व्यवस्था है. यहां अभी डीएसपी, एसआई के कोर्स चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा आईपीएस प्रोबेशन कोर्स, एक्साइज इंस्पेक्टर, इंडक्शन कोर्स और जिला कमांडेंट गार्ड इंडक्शन कोर्स चलाने की पूरी तैयारी है.

यह भी पढ़ें - CM नीतीश कुमार अनलॉक-6 को लेकर करेंगे बैठक, धार्मिक स्थल खोलने पर हो सकता है फैसला

Last Updated : Aug 26, 2021, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.