ETV Bharat / state

पटना: जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए 2 इंस्पेक्टर, 8 दारोगा और 21 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 8:52 PM IST

पुलिस मुख्यालय की ओर से 2 इंस्पेक्टर, 8 दारोगा और 21 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति नए सिपाहियों को प्रशिक्षण देने के लिए किया गया है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर पत्र जारी किया गया है.

21 police deputation for training of new police constable
21 police deputation for training of new police constable

पटना: भागलपुर जिले के नाथनगर स्थित सिपाही प्रशिक्षण केंद्र और बक्सर जिले के डुमरा स्थित बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर में नए भर्ती सिपाहियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से 2 इंस्पेक्टर, 8 दारोगा और 21 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्ति के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- संसद भवन में PM मोदी से मुलाकात करने पहुंचे CM नीतीश

पुलिस मुख्यालय के महानिरीक्षक की ओर से जारी पत्र के मुताबिक इन पुलिसवालों के प्रतिनियुक्ति 6 महीने के लिए किया गया है. ये सभी नए सिपाही को ट्रेनिंग देंगे. दरअसल इन दोनों ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग देने के लिए प्रतिनियुक्ति का अनुरोध पुलिस मुख्यालय से किया गया था.

21 police deputation for training of new police constable
पुलिसकर्मियों के नामों की सूची

बिहार में 9 ट्रेनिंग सेंटर
बता दें कि बिहार पुलिस विभाग में अभियान चलाकर खाली पड़े सिपाही से लेकर अधिकारी तक के पोस्ट को भरा जा रहा है. इसी वजह से नए पुलिसकर्मियों को जल्द ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं, ट्रेनिंग सेंटर भी बढ़ाई गई है. पहले सिर्फ 3 ट्रेनिंग सेंटर हुआ करता था. लेकिन अब इसे बढ़ाकर कुल 9 ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है. राज्य सरकार ने भी निर्णय लिया है कि बिना ट्रेनिंग के अब नए पुलिस कर्मी ड्यूटी नहीं कर सकते हैं.

Last Updated : Feb 11, 2021, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.