ETV Bharat / state

Navaratri 2023 : सीएम नीतीश ने दुर्गा पंडालों में किया दर्शन-पूजन, प्रदेशवासियों को दी दशहरे की शुभकामनाएं

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 8:36 PM IST

आज महासप्तमी है और आज के दिन मां दुर्गा के पंडालों के पट खुल जाते हैं. आज के दिन सीएम नीतीश दुर्गा पंडालों में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने प्रदेश वासियों को नवरात्र और दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं.

शेखपुरा दुर्गासप्तमी पूजा में शामिल सीएम नीतीश कुमार
शेखपुरा दुर्गासप्तमी पूजा में शामिल सीएम नीतीश कुमार

पटना : नवरात्रि के सातवें दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महासप्तमी पूजा में शामिल हुए. उन्होंने डाकबंगला चौराहा, खाजपुरा दुर्गा पंडाल और शेखपुरा दुर्गा आश्रम में जाकर पूजा अर्चना की. इस दौरान पूजा समिति की ओर से सीएम नीतीश का स्वागत किया गया है. सीएम नीतीश ने मां दुर्गा की पूजा कर राज्य के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratra 2023: ..इसलिए वेश्यालयों के आंगन की मिट्टी से बनायी जाती है मां दुर्गा की प्रतिमा, जानें कारण

सीएम नीतीश ने की महासप्तमी पूजा : मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समस्त बिहारवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने खाजपुरा स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की. इस मौके पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह , पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित आयोजकगण समेत कई लोग और श्रद्धालुगण उपस्थित थे.

डाकबंगला दुर्गा पूजा में सीएम नीतीश कुमार
डाकबंगला दुर्गा पूजा में सीएम नीतीश कुमार

आयोजकों ने किया स्वागत : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महासप्तमी पर्व के अवसर पर डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति ट्रस्ट, श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव शिव मंदिर खाजपुरा तथा श्री श्री दुर्गा आश्रम शेखपुरा के पंडाल में जाकर मां दुर्गा का दर्शन कर पूजा अर्चना किया. उन्होंने बिहारवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए सुख, वैभव और समृद्धि की कामना की है.

खाजपुरा शिव मंदिर की दुर्गा पूजा में सीएम नीतीश कुमार
खाजपुरा शिव मंदिर की दुर्गा पूजा में सीएम नीतीश कुमार

आज से खुले माता के पट : बता दें कि आज सप्तमी है और आज के दिन दुर्गा पंडालों और मंदिरों के पट खोल दिए जाते हैं. आज से भक्त दुर्गा मंदिरों में मूर्तियों का दर्शन करते हैं. इसी क्रम में आज सीएम नीतीश कुमार भी महासप्तमी के अवसर पर दर्शन पूजन के लिए पहुंचे हुए थे.

शेखपुरा दुर्गासप्तमी पूजा में शामिल सीएम नीतीश कुमार
शेखपुरा दुर्गासप्तमी पूजा में शामिल सीएम नीतीश कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.