ओलार्क सूर्य मंदिर में बनाया जाएगा हेल्प डेस्क, छठ पूजा की तैयारी का डीएम व एसएसीपी ने लिया जायजा

ओलार्क सूर्य मंदिर में बनाया जाएगा हेल्प डेस्क, छठ पूजा की तैयारी का डीएम व एसएसीपी ने लिया जायजा
Chhath at Ular Sun Temple पटना के डीएम और एसएसपी दुल्हिनबाजार के अति प्राचीन उलार सूर्य मंदिर पहुंचे. उन्होंने छठ पूजा की तैयारी को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ जायजा लिया. अधिकारियों को निर्देश भी दिये. सूर्य मंदिर में डीएम और एसएसपी ने पूजा अर्चना की. पढ़ें, पूरी खबर.
पटना: लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही तैयारी अब अंतिम चरण में है. पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार प्रखण्ड के उलार गांव स्थित उलार सूर्य मंदिर में होने वाली छठ पूजा की तैयारी का जायजा लेने पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, पटना पश्चिम सिटी एसपी राजेश कुमार पहुंचे.
डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षणः पटना के डीएम और एसएसपी ने मंदिर परिसर में बने तालाब का जायजा लिया. साफ सफाई को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिये. इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिये. पटना डीएम ने स्थलों का निरीक्षण किया साथ ही हेल्प डेस्क हो या स्वास्थ्य जुड़े सुविधाओं को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिया. जायजा लेने के बाद पटना डीएम, पटना एसएसपी और पटना पश्चिम सिटी एसपी ने उलार सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की.
"पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार के उलार गांव स्थित ओलार्क सूर्य मंदिर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर काफी भीड़ जुटती है. पूरे प्रदेश और अन्य राज्यों से छठ पूजा करने के लिए लोग पहुंचते हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन के सहयोग से तैयारी की गई है. लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है."- डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना डीएम
हेल्प डेस्क बनाया जाएगाः पटना के डीएम ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाएगी. साथ ही बाहर से आने वाले तमाम छठव्रतियों के लिए ठहरने के लिए अस्थाई टेंट सिटी, शौचालय, पेय जल का निर्माण किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि एसडीआरएफ की टीम तैनात की जाएगी. हेल्प डेस्क भी बनाया जायेगा ताकि कोई समस्या हो तो मदद के लिए हमारे अधिकारी मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023: छठ के लिए घर आने की जद्दोजहद, ट्रेनों में सीट फुल, सुनिये बिहार के लोगों का दर्द
इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023 : सीएम नीतीश ने स्टीमर से किया गंगा के छठ घाटों का निरीक्षण, दिए निर्देश
