ETV Bharat / state

Chapra Lynching: 'समाज में जहर फैलाने की कोशिश, पुलिस ने तुरंत लिया था एक्शन'- JDU

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 3:47 PM IST

बिहार के छपरा के मुबारकपुर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. छपरा के मांझी में मुखियापति के समर्थकों की पिटाई से एक युवक की मौत (Murder In Chapra) के बाद इलाके में जातीय तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनायी हुए है. इधर, इस मामले को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है. विपक्ष सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज ने इसी मामले पर विपक्ष को जवाब दिया है.

नीरज
नीरज

जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार.

पटना: छपरा के मांझी में मुखिया पति के समर्थकों की पिटाई से मौत के बाद सरकार लग रहे आरोप के जवाब में जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा कि यह दर्दनाक पीड़ा जनक और कानून को चुनौती देने वाली (Neeraj kumar condemned Chapra incident) घटना है. अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. कुछ बचे हैं, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, बंद कमरे में जिस तरह से वीभत्स घटना को अंजाम दिया गया, यह समाज में जहर फैलाने की कोशिश है.

इसे भी पढ़ेंः Chhapra Mob Lynching: छपरा के मुबारकपुर में आक्रोशितों ने कई घरों को फूंका, पुलिस कर रही कैंप

किसी पार्टी का हो कार्रवाई होगीः नीरज ने कहा कि आरोपी किसी जाति और समुदाय का हो यदि गुंडागर्दी और अपराध करेगा और राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करेगा तो उसकी राजनीति में भी कमर तोड़ी जाएगी. कानून तो कमर तोड़ ही देगा. बीजेपी के जंगलराज लौटने के आरोप पर नीरज ने कहा कि कोई कार्रवाई नहीं हुई क्या, या बीजेपी ने FIR करायी थी. उन्होंने कहा कि, पुलिस को जब जानकारी मिली तुरंत एक्शन लिया गया. पुलिस ने एक्शन लिया तब तो गिरफ्तारी हुई है.

क्या हुआ अबतकः छपरा के मांझी में जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया है प्रशासन ने तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए 144 लागू कर दिया है. छपरा के मांझी की घटना से पहले मुखिया पति विजय यादव पर कथित रूप से फायरिंग हुई थी. फायरिंग मामले में मुखिया पति और उनके समर्थकों ने कथित रूप से तीन युवकों को बांधकर बुरी तरह से पिटाई की थी. उसमें से एक की मौत हो गई थी. इसके जवाब में ही मृतक के परिजनों ने आरोपी मुखिया के घर और आसपास के घरों में आग लगा दी थी. इस घटना से तनाव का वातावरण है. हालांकि पुलिस लगातार मामले पर नजर बनाए हुए है.

इसे भी पढ़ेंः Chapra Crime News: मुखिया प्रतिनिधि की पिटाई से युवक की मौत, दो की हालत नाजुक

"अपराधी किसी जाति और समुदाय का हो, यदि गुंडागर्दी और अपराध करेगा और राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करेगा तो उसकी राजनीति में भी कमर तोड़ी जाएगी. कानून तो कमर तोड़ ही देगा. पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो तुरंत एक्शन लिया गया. पुलिस ने एक्शन लिया तब तो गिरफ्तारी हुई है"- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जदयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.