ETV Bharat / state

पटना में मृत मिले थे 10 कौवे, जांच के लिए ब्लड सैंपल भेजा गया कोलकाता

author img

By

Published : Jan 29, 2020, 5:14 PM IST

सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहा कि मृत कौवों का ब्लड सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

patna
patna

पटना: राजधानी में मंगलवार को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास कई कौवे मृत पाए गए जो की इलाके में चर्चा का विषय बना रहा. देश में कोरोना वायरस को लेकर एक ओर जहां हाई अलर्ट जारी है. वहीं, दूसरी ओर पटना में 8 से 10 की संख्या में मृत मिले कौवों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मृत कौवों का ब्लड सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है.

कौवों का लिया गया ब्लड सैंपल
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि मंगलवार को बाजार समिति के पास कुछ कौवे मृत अवस्था में पाए गए थे. जिसके बाद स्थानीय लोग और बहादुरपुर थाना ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद एनिमल हसबेंडरी के कर्मियों ने घटनास्थल पर जाकर ब्लड सैंपल कलेक्ट किया और जांच के लिए कोलकाता भेज दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

1 से 2 दिनों में आ जाएगी रिपोर्ट
डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहां की पक्षियों के मृत मिलने की यह पहली और एक मात्र घटना है और सभी पक्षियों के शव एक ही स्थान पर मिले हैं. ऐसे में लगता है कि पक्षियों ने कुछ विषैला पदार्थ खाया हो या फिर विषैला पदार्थ खाकर मरे जानवरों का मांस खा लिया हो. उन्होंने कहा कि फिर भी इतनी संख्या में कौवे कैसे मरे, इसका पता लगाया जा रहा है. 1 से 2 दिनों में ब्लड जांच की रिपोर्ट आ जाएगी, जिससे पक्षियों के मरने का कारण साफ हो सकेगा.

Intro:राजधानी पटना में मंगलवार के दिन बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास से कई सारे पक्षी मृत अवस्था में पाए हैं इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. देश में कोरोना वायरस को लेकर एक ओर जहां हाई अलर्ट है वही दूसरी और पटना में 8 से 10 की संख्या में मृत मिले कौवा से स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट हो गया है और मृतकों का ब्लड सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है.


Body:पटना के सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि मंगलवार के दिन बाजार समिति के पास सात कौवे मृत अवस्था में पाए गए जिसके बाद स्थानीय जनता और बहादुरपुर थाना ने स्वास्थ्य विभाग को इनफॉर्म किया. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही एनिमल हसबेंडरी के लोगों ने घटनास्थल पर जाकर ब्लड सैंपल कलेक्ट किया और ब्लड सैंपल की जांच के लिए कोलकाता लैब में भेज दिया है.


Conclusion:पटना के सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने कहां की पक्षियों के मृत मिलने की केवल एक ही घटना है और एक ही स्थान का है इसलिए ऐसा लगता है कि पक्षियों ने कुछ विषय ला पदार्थ खाया है या फिर विषैला पदार्थ खाकर मरे जानवरों का मांस खाया है. उन्होंने कहा कि फिर भी पक्षी कैसे मरे हैं या जानने के लिए कि क्या यह बर्ड फ्लू है या कुछ और इसके लिए कोलकाता लाइव में ब्लड सैंपल को पटना से फ्लाइट के माध्यम से भेजा गया है. उन्होंने कहा कि 1 से 2 दिनों में रिपोर्ट आ जाएगा कि पक्षियों की मौत किन कारणों से हुई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.