ETV Bharat / state

मसौढ़ी में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का कैंडल मार्च, मुखिया को MP-MLA जैसी सुरक्षा देने की मांग

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 7:53 PM IST

बिहार के मसौढ़ी अनुमंडल में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च (Candle March In Protest Against Murder) का आयोजन किया गया. जहां पर जहानाबाद और गया जिले से कई पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए और हत्या की निंदा करते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

Candle march in Masaurhi
Candle march in Masaurhi

पटना: बिहार में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या (Murder Of Newly Elected Panchayat Representatives) के विरोध में मसौढ़ी में सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने कैंडल मार्च (Candle March In Masaurhi) निकाला. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा की मांग की. इस कैंडल मार्च में गया और जहानाबाद जिले के कई पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव परिणाम के बाद सूबे में 'खूनी खेल', बिहार के 4 नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या से खौफ

बात दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद लगातार बिहार के कई जिलों में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या की जा रही है. जिसके विरोध में राजधानी पटना समेत विभिन्न प्रखंडों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल में मंगलवार की देर शाम सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया और हत्या की निंदा करते हुए सरकार से सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा की मांग की.

देखें वीडियो

नवनिर्वाचित मुखिया ने कहा कि जिस तरह से विधायक और सांसद को सुरक्षा कर्मी दिया जाता है. ऐसा ही पंचायत प्रतिनिधियों के मुखिया को भी सुरक्षा दिया जाए. क्योंकि वह भी लोकतांत्रिक ढांचे में जनता से चुने हुए सरकार बनाते हैं, जनता से चुनकर वह भी आते हैं और जनता के हित में काम करते हैं. ऐसे में सरकार को उन्हें भी सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें - भागलपुर: पूर्व मुखिया की हत्या मामले में 3 दोषियों को मिली आजीवन कारावास की सजा

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.