ETV Bharat / state

Bihar Legislature Session: विपक्ष के तेवर तल्ख, बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 9:44 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 8:06 AM IST

बिहार विधानमंडल का सत्र 27 फरवरी से
बिहार विधानमंडल का सत्र 27 फरवरी से

बिहार विधानमंडल का सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है. 5 अप्रैल तक सदन की कार्यवाही चलेगी. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी. ऐसे विपक्ष के तेवर तल्ख हैं और सत्र इस बार काफी हंगामेदार होने के आसार हैं. मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. आरजेडी और कांग्रेस के बीच मंत्री मंडल विस्तार पर सहमति नहीं बन पाई है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार विधानमंडल का सत्र 27 फरवरी से

पटना: बिहार विधानमंडल का सत्र 27 फरवरी से शुरू (Bihar Legislature session from February 27) हो रहा है जो 5 अप्रैल तक सदन की कार्यवाही चलेगी. आरजेडी और कांग्रेस के बीच मंत्रीमंडल विस्तार पर सहमति नहीं बन पाई है.आरजेडी विधायकों की तरफ से लगातार तेजस्वी यादव के ताजपोशी को लेकर बयान दिए जा रहे हैं और इसको लेकर जदयू खेमे में कहीं ना कहीं नाराजगी है. ऐसे विपक्ष के तेवर तल्ख हैं और सत्र इस बार काफी हंगामेदार होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें :Bihar Politics: गिरिराज सिंह बोले-"नीतीश कुमार ने तो गिरगिट को भी कर दिया फेल"



मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति नहीं: पूर्णिया में महागठबंधन के सातों दलों की ओर से रैली कर एकजुटता दिखाने की कोशिश जरूर हुई है, लेकिन कई मुद्दों पर अभी भी खींचतान जारी है. मंत्रिमंडल विस्तार खरमास के बाद ही होने वाला था, लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति नहीं बन पाई है. इसलिए मामला लटका हुआ है. कई नेता मंत्री बनने के दावेदारों में हैं.

तेजस्वी यादव के ताजपोशी से जदयू खेमे में नाराजगी: सबसे बड़ी बात कि कई बड़े विभाग तेजस्वी यादव के पास है. बजट सत्र में सदस्यों के प्रश्नों का जवाब देना एक बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा आरजेडी के कई विधायकों ने तेजस्वी यादव के ताजपोशी को लेकर बयान दिया है जदयू खेमे में इसको लेकर नाराजगी है तेजस्वी यादव ने यह जरूर कहा है कि मुझे मुख्यमंत्री बनने की जल्दी नहीं है और जदयू के लिए राहत की बात है लेकिन महागठबंधन में जो खींचतान है उसका असर लंबे बजट सत्र के दौरान दिख सकता है.

"नीतीश कुमार राजनीति में गठबंधन के पर्याय हैं. अटल जी के समय भी उन्होंने काम किया. अपना भी 17 साल का अनुभव है. इसलिए ऐसे बयानों का कोई निहितार्थ नहीं होता है. यदि कोई नेतृत्व और नीति पर सवाल खड़ा कर रहा है. वहीं अपने दल के ही नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर रहा है जो फैसला दल ने लिया है. उसी के खिलाफ आचरण पेश कर रहे हैं." -नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद जदयू

"जदयू के नेता भले कह रहे हो कि महागठबंधन के लिए कहीं कोई परेशानी की बात नहीं होगी. दूसरी तरफ विपक्ष भी मजबूत है. सरकार की परेशानी महागठबंधन के घटक दल के नेताओं के साथ बीजेपी भी बढ़ाएगी. हम लोग कई मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे। एक सार्थक विपक्ष की भूमिका हम लोग निभाएंगे." -हरी भूषण ठाकुर, विधायक बीजेपी

मजबूत विपक्ष से भी नीतीश कुमार की मुश्किल बढ़ेगी: आरजेडी के कई विधायकों ने होली बाद ताजपोशी की बात की है. मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस की तरफ से दो मंत्री पद मांगे जा रहे हैं. वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय का कहना है एकजुटता दिखाने की महागठबंधन के तरफ से जरूर कोशिश हो रही है, लेकिन कई मुद्दों पर विरोध साफ दिख रहा है. ऐसे में नीतीश कुमार के लिए विधानमंडल का सत्र चुनौतियों भरा है महागठबंधन के अंदर तो चुनौतियां मिलेगी ही मजबूत विपक्ष से भी नीतीश कुमार की मुश्किल बढ़ेगी.

विधानमंडल का सत्र 27 फरवरी से : बिहार विधानमंडल का सत्र 27 फरवरी को शुरू होगा. पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा. बिहार सरकार की ओर से आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी सदन पटल पर रखी जाएगी. 28 फरवरी से प्रश्नकाल से शुरू होगा. इसमें सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर सरकार को देना होगा. 28 फरवरी को है बिहार सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी.

Last Updated :Feb 27, 2023, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.