ETV Bharat / bharat

Bihar Politics: गिरिराज सिंह बोले-"नीतीश कुमार ने तो गिरगिट को भी कर दिया फेल"

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 8:34 PM IST

बिहार में सियासी माहौल (Bihar Politics ) गर्म है. शनिवार को महागठबंधन की रैली और अमित शाह के दौरे के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया. दोनों दल के नेता एक दूसर के आरोपों का जवाब दे रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला किया.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह का नीतीश पर जुबानी हमला.

पटना: एनडीए से नीतीश कुमार के अलग होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता इस बात को बार बार दोहरा रहे हैं कि भविष्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जनता दल यूनाइटेड से किसी तरीके का संबंध नहीं रखे जाएंगे. शनिवार को इस बात का ऐलान गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया था. अब आज रविवार को मोदी कैबिनेट के दूसरे मंत्री ने नीतीश कुमार को गिरगिट (Giriraj Singh called Nitish a chameleon) बताते कहा कि उनके साथ गठबंधन नहीं होगा.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: अमित शाह के बयान पर बोले ललन सिंह- 'आप अपना दरवाजा बंद रखिये, कोई जाने वाला नहीं'

भाजपा की विश्वसनीयता खतरे में पड़ जाएगी: भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि "नीतीश कुमार जी ने तो गिरगिट को भी फेल कर दिया है. भाजपा अब कभी भी जदयू के साथ हाथ नहीं मिलाएगी अगर भाजपा ऐसा करती है तो भाजपा की विश्वसनीयता खतरे में पड़ जाएगी". गिरिराज सिंह ने कहा कि उनलोगों ने कार्यकर्ताओं से भी उनकी राय पूछी थी. सभी ने एक स्वर में नीतीश कुमार के साथ जाने से इंकार कर दिया.

PM बनने का सपना देख रहे हैं नीतीशः गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा- "वो कह रहे हैं कि शेरवानी सिला रखी है, ब्याह करने के लिए कोई लड़की दे तब तो, बारात तो सजे तब तो. सवाल यह उठता है कि प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे और कौन इन्हें समर्थन देने बैठा है". गिरिराज ने कहा कि भाकपा माले के अधिवेशन में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कौन पहले I LOVE YOU बोलेगा कहकर सवाल खड़े कर दिये हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: शाह के बयान पर बोली JDU- 'बिहार में BJP के लिए सत्ता का दरवाजा बंद, लगा अलीगढ़ का ताला'

जदयू की प्रतिक्रियाः बिहार की राजधानी पटना और पश्चिम चंपारण में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम हुआ था. अमित शाह ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं. इस पर जदयू नेता कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि "आप अपना दरवाजा बंद ही रखिये, कोई जाने वाला नहीं है". वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा था कि "बिहार में बीजेपी के लिए सत्ता के दरवाजे बंद हो गए हैं. उसपर अलीगढ़ का ताला लग गया है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.