ETV Bharat / state

राजधानी में बिगड़ा मौसम: एसपी ऑफिस कार्यालय के छज्जे से गिरी ईंट

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 10:17 PM IST

patna
राजधानी में बिगड़ा मौसम

बिहार के कई जिलों में अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बिहार के सभी जिलों के लिए यलो और ग्रीन अलर्ट जारी किया था और यह बताया था कि बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. इसका असर पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है.

पटना: राजधानी में बिगड़े मौसम के बाद अचानक तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई है. इस आंधी बारिश से राजधानी पटना के कई इलाकों में जन जीवन प्रभावित हुआ है. इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान के नजदीक अवस्थित पटना पुलिस कार्यालय में मौजूद रेल एसपी कार्यालय और सिटी एसपी टाउन का कार्यालय आंधी की चपेट में आने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

ये भी पढ़ें...बिहार में अगले 2 दिनों तक दिखेगा चक्रवाती तूफान 'यास' का असर, हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना

बदला मौसम का मिजाज
पटना के गांधी मैदान के पास मौजूद पटना पुलिस कार्यालय आज आंधी की चपेट में आ गया. दरअसल, पटना पुलिस कार्यालय के अंदर मौजूद रेल एसपी के कार्यालय और अन्य विभागों के कार्यालय में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था. तभी अचानक तेज हवाएं चलने लगी और रेल एसपी कार्यालय के ठीक ऊपर छज्जे पर चल रहे मेंटेनेंस कार्य में लगे एस्बेस्टस सीधे सिटी एसपी टाउन के कार्यालय के ऊपर जा गिरा. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

एसपी ऑफिस कार्यालय के छज्जे से गिरा ईंट

ये भी पढ़ें...water logging in patna: ये वही सड़क है जहां 2019 में भी चल रही थी नाव, जिम्मेदार कौन?

कार्यालय हुए क्षतिग्रस्त
फिलहाल, पटना के गांधी मैदान के नजदीक अवस्थित पटना पुलिस कार्यालय का नजारा इस आंधी पानी के बाद पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. अगर हम बात करें पटना पुलिस कार्यालय कि तो कार्यालय परिसर में मौजूद कई पुलिस अधिकारियों के चेंबर इस आंधी पानी के चपेट में आने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. फिलहाल, इस आंधी पानी के कारण सबसे ज्यादा क्षति रेल एसपी कार्यालय और सिटी एसपी टाउन के कार्यालय में देखने को मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.