ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान में ली गयी तलाशी, नहीं मिला बम

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Jul 22, 2022, 9:23 AM IST

पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को दिल्ली जानेवाली इंडिगो फ्लाइट (Patna Delhi Indigo Flight) में बम होने की सूचना के बाद वहां काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सीआईएसएफ और बम स्क्वाड दस्ता 2 घंटे तक बम को खोजने में लगा रहा, लेकिन वहां कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर गुरुवार को रात 8:20 मिनट पर पटना से दिल्ली जानेवाली इंडिगो फ्लाइट संख्या 6e2126 में बम होने की सूचना (Information of Bomb In Indigo Plane In Patna) मिली थी. जिसके बाद वहां काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया और यात्री दहशत में आ गए. बम मिलने की सूचना के बाद बम स्क्वाड दस्ते ने बम खोजने का अभियान शुरू किया और 2 घंटे से ज्यादा जांच चली, हालांकि तलाशी अभियान (Bomb Not Found In Indigo Plane At Patna Airport) में कहीं भी बम नहीं मिला. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली. दरअसल, ये बम होने की एक अफवाह थी, जो खुद फ्लाइट में सवार एक यात्री ने फैलाई थी.

ये भी पढ़ेंः 50 घंटे बाद बिना यात्री के दिल्ली लौटा क्षतिग्रस्त स्पाइसजेट विमान, पक्षी के टकराने से लगी थी आग

बम-बम के शोर से एयरपोर्ट पर मचा हड़कंपः जानकारी के मुताबिक गुरप्रीत नाम का एक युवक जो पटना का रहने वाले है, वो अपने माता पिता के साथ दिल्ली जा रहा था. फ्लाइट में चढ़ने के साथ ही उसने बम-बम का शोर मचाना शुरु किया. उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. सीआईएसएफ के जवान ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. उसके बाद बम स्क्वाड दस्ते ने बम खोजने का अभियान शुरू किया और 2 घंटे से सर्च अभियान चला लेकिन कहीं कोई बम नहीं मिला.

ये भी पढ़ेंः Patna Airport: बेंगलुरु जा रही युवती के सैंडल से चिप और सिम बरामद, पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा

हिरासत में ले लिया गया युवकः बताया जा रहा है कि गुरप्रीत की दिमागी हालात ठीक नहीं है और विमान में बैठते ही उसने बम-बम का शोर मचा दिया. उसने दावा किया कि उसके बैग में एक बम है, जिसके बाद उसके बैग की जांच की गई लेकिन कोई बम नहीं मिला. इसके बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया. गुरप्रीत के साथ उसके माता पिता भी मौजूद थे. वहीं, पटना डीएम चंद्रशेखर और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो भी तमाम एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए थे. पटना से दिल्ली जाने वाली यह फ्लाइट रात 8.45 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन बम होने की सूचना के बाद उसे रोक दिया गया था.

"एक व्यक्ति ने खुद बताया कि वो अपने बैग में बम रखकर इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जा रहा है. इसके बाद सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के अधिकारी हरकत में आ गए. तुरंत उस युवक को हिरासत में ले लिया गया. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. लेकिन पटना एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा कर्मी पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं और जांच जारी है, एयरपोर्ट के चारों तरफ चौकसी बढ़ा दी गई है"- डॉ चंद्रशेखर, डीएम पटना

पटना एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई चौकसीः वहीं, एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि सभी यात्रियों की जांच की गई. अब तक कोई संदेहास्‍पद चीज बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए उड़ान को कैंसिल कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और बम निरोधक दस्ते ने इंडिगो फ्लाइट जांच की. जांच में डॉग स्क्वाड की मदद भी ली गई. एयरपोर्ट के चारों तरफ सिक्योरिटी चौकस कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक कल कैंसिल हुई फ्लाइट आज यानी शुक्रवार को रवाना होगी.


Last Updated :Jul 22, 2022, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.