ETV Bharat / city

ल जी... शुरू हो गइल भोजपुरी में अनाउंसमेंट.. विश्वास नहीं हो रहा है तो VIDEO देख लीजिए

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 8:18 PM IST

इंडिगो की एक फ्लाइट में क्रू मेंबर द्वारा भोजपूरी में अनाउंसमेंट चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें क्रू मेंबर फ्लाइट में मौजूद सभी विमानकर्मियों का परिचय भोजपुरी में कराता है. यात्रियोें का स्वागत भी भोजपुरी में ही करता है. वह पूछता भी है कि भोजपुरी ठीक बा?

Flight
Flight

पटना: जब हम हवाई यात्रा करते हैं तो आम तौर पर फ्लाइट (Flight) में क्रू मेंबर हिन्दी और अंग्रेजी में अनाउंसमेंट करते हैं. फ्लाइट से संबंधित जानकारी इन दोनों भाषाओं में यात्रियों को देते हैं. यदि आप किसी फ्लाइट में बैठे हों और क्रू मेंबर हिन्दी और अंग्रेजी छोड़कर यह कहना शुरू कर दे, 'इंडिगो (indigo flight) परिवार की ओर से रउवा सब लोगन के हार्दिक अभिनंदन करत बानी जा...भोजपुरी ठीक बा?' तो कैसी प्रतिक्रिया होगी. निश्चित तौर पर भोजपुरी भाषियों के लिए काफी सुखद अनुभव होगा. कुछ ऐसा ही नजारा इंडिगो की एक फ्लाइट में देखने को मिला. इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: दिल्ली से देवघर पहुंची फ्लाइट, देखिए प्लेन के अंदर पायलट राजीव प्रताप रूडी ने क्या कहा

क्रू मेंबर फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को संबोधित करते हुए कहता है- 'सारा लोग इंडिगो परिवार के तरफ से रउआ सब लोग के हमनी के इंडिगो परिवार में हमनी के हार्दिक अभिननंदन करत तानी जा. स्वागत करत तानी जा. कैप्टन प्रतीक बारे साथ में, कॉकपिट में, हमनी के छोटा सा परिवार हई जा. मर्सी, स्वर्णीका, यशवी, कोमल इंचार्ज बारी. आज हल्का सा लोड बा. दिवाली, छठ के टाइम आ गईल बा. वापस आए में ज्यादा भीड़ रहता, जाए में थोड़ा कम. भोजपुरी सबके समझ में आवत बा कि हिन्दी में ट्रांसलेशन करीं. भोजपुरी ठीक बा. बहुत बढ़िया. बिहार में तअ बहुत भाषा बा. मगही, मैथली, ठेठी. मगर हमरा खाली भोजपुरी आवेला. मगर फिर चलत आ. रवआ लोग के हमनी के एक परिवार के सदस्य समझी ला जा. भले हम रहम जहाज में, ना रहम, कोई आउर कप्तान रहे, कोई आउर क्रू मेंबर रहें, रउआ लोग के स्वागत बा.'

बाते दें कि दिवाली और छठ महापर्व पर लोग बड़े शहरों से बिहार में अपने घरों को लौटते हैं. इस दौरान फ्लाइट में अपनी क्षेत्रीय भाषा को सुनना लोगों को काफी पसंद आया. इसकी काफी सराहना हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में इंडिगो फ्लाइट क्रू मेंबर बिहार की भाषाओं का जिक्र करते हैं. वे कहते हैं कि उन्हें सिर्फ भोजपुरी आती है. भोजपुरी मुख्य रूप से बिहार और झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित भारत के कुछ अन्य राज्यों में बोली जाती है.

Last Updated :Aug 12, 2022, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.