ETV Bharat / state

Mission 2024: राहुल-नीतीश की मुलाकात से महागठबंधन के नेता उत्साहित, JDU का दावा- '2014 वाले 2024 में नहीं आएंगे'

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 9:49 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुलाकात से राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के खिलाफ मजबूत गठबंधन की कवायद फिर तेज हो गई है. एनडीए जहां इसको लेकर तंज कस रहा है, वहीं महागठबंधन के नेताओं ने दावा किया है कि अब बीजेपी का खेल खत्म होने वाला है, क्योंकि 2014 वाले लोग किसी भी सूरत पर 2024 में सत्ता में नहीं आएंगे.

नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात
नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात

जेडीयू और कांग्रेस नेताओं के बयान

पटना: बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राहुल गांधी के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह समेत तीनों दलों के कई बड़े नेता मौजूद थे. बैठक के बाद ये तय हुआ है कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाया जाए. इस मीटिंग के बाद बिहार में महागठबंधन दलों के नेता उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity : नीतीश और राहुल की मुलाकात, बोले - विपक्षी एकता की हो गई शुरुआत

'2014 वाले 2024 में सत्ता में नहीं आएंगे': जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बैठक से सुंदर तस्वीर निकलकर सामने आई है. इसके साथ ही विपक्षी एकजुटता की कोशिश सही दिशा में आगे बढ़ने लगी है. उन्होंने कहा कि एक तस्वीर मात्र से बीजेपी के नेता बेचैन हो गए हैं, जब सभी विपक्षी दलों के नेता एक साथ आ जाएंगे तब सोचिये उन लोगों का क्या होगा.

"आप सोचिये अभी सिर्फ एक तस्वीर सामने आई है, उससे भाजपा के खेमे में इतनी बेचैनी है. आने वाले समय में जब पूरी पिक्चर रिलीज होगी, पूरी स्ट्रेटजी तय होगी. हर कुछ धरातल पर आएगा तो सोचिये किस बुरी परिस्थिति में राजनीतिक तौर पर ये लोग होंगे"- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जेडीयू

बीजेपी का खेल खत्म-कांग्रेस: वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि हमलोग शुरू से विपक्षी एकजुटता की बात करते रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद इस मुहिम को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं की मुलाकात से बीजेपी नेताओं में बेचैनी साफ नजर आ रही है. उन्हें लगाता है कि बिहार की सत्ता से तो बाहर जा ही चुके हैं, 2024 में केंद्र की सत्ता से भी बेदखल हो जाएंगे.

"भारतीय जनता पार्टी के लोगों की जो बैचनी है, वह उनके नेताओं के बयानों से पता चलती है. वो लोग मानसिक रूप से बहुत दिवालियेपन का शिकार हो गए हैं. वो लोग बिहार की सत्ता से बाहर हो चुके हैं और दिल्ली की सत्ता से बाहर होने वाले हैं. जब सभी लाइक माइंडेड पार्टियों के लोग मिलजुलकर लड़ेंगे तो बीजेपी कोई चुनौती नहीं होगी. अब बीजेपी का खेल खत्म हो गया"- प्रेमचंद्र मिश्रा, प्रवक्ता, कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.