ETV Bharat / state

BJP ने नीतीश पर कसा तंज- 'जिनसे अपनी पार्टी नहीं संभल रही वो विपक्ष करेंगे एकजुट'

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 5:45 PM IST

सीएम नीतीश दिल्ली रवाना (CM Nitish leaves for Delhi) हो गये हैं. उनके दिल्ली रवाना होने पर बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि जिनसे अपनी पार्टी नहीं संभल रही है वो अब विपक्ष को एकजुट करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंच गये हैं. दिल्ली दौरे के दौरान वो विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. खबर है कि वो राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात का समय फिक्स हो गया है. नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास करेंगे. नीतीश के इस मुहिम पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP spokesperson Arvind Singh) ने कहा है कि नीतीश कुमार कुर्सी कुमार हैं. वो परिवारवाद और भ्रष्टाचार के पोषक हैं. उनसे कभी विपक्ष एकजुट नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, विपक्षी दलों के नेताओं से करेंगे मुलाकात.. शाम में राहुल गांधी से मिलेंगे

बीजेपी प्रवक्ता का नीतीश पर हमला: बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टियां भी देखी है कि किस तरह वो कुर्सी के लालच में पलटी मारे हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने आपको अभी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं मानते हैं लेकिन पार्टी के नेताओं से नारा जरूर लगवाते हैं. इससे साफ स्पष्ट है कि वो करना क्या चाहते हैं और उनका ध्यान कहां है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पूरे देश की जनता ने देखा है कि नीतीश कुमार ने बिहार में क्या किया है और किस तरह बिहार को जंगलराज के तरफ धकेल दिया है और अब विपक्ष को एकजुट करने की बात कर रहे हैं.

नीतीश से विपक्ष नहीं होगा एकजुट: बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी कर लें, देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ दिया है और देते रहने का वादा भी किया है. प्रधानमंत्री लगातार जनता के लिए काम कर रहे हैं और देश की जनता भी जानती है किस तरह आज भारत को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने का काम हो रहा है और आगे भी होता रहेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में असफल नीतीश जब अपनी पार्टी को एकजुट नहीं रख पा रहे हैं तो वो पूरे देश में विपक्ष को कैसे एकजुट कर पाएंगे

"आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जा रहे हैं दिल्ली विपक्षी एकत्रीकरण के लिए. जो व्यक्ति अपने पार्टी को एकत्रित नहीं रख सका. जो पार्टी को टूट के कगार पर छोड़ दिया है. जो व्यक्ति में उनके पार्टी के लोग विश्वास नहीं करते. उनके अन्य प्रदेशों के लोग उनपर विश्वास नहीं करते हैं. उनके चाल चेहरा और चरित्र और तत्ता लुलुकता की राजनीति को सबलोग पसंद नहीं करते हैं, उस व्यक्ति का एकत्रिकरण कितना सफल होगा, ये आने वाला वक्त ही बताएगा. नीतीश कुमार देश के सबसे फेल नेता और सबसे बड़ा सत्तालुलुक्त व्यक्ति हैं. जो परिवारवाद, अपराधवाद, अवसरवाद के प्रतीक हैं."- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

दिल्ली में किन नेताओं से मिलेंगे नीतीश?: संभावना है कि आज शाम नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात होगी. पहले उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से होनी थी लेकिन मां के निधन के कारण कांग्रेस अध्यक्ष देश से बाहर हैं. 6 सितंबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात होगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और एनसीपी चीफ शरद पवार से भी उनकी मुलाकात हो सकती है. वहीं, 7 सितंबर को सीएम राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मिलेंगे. तेलगांना के मुख्यमंत्री केसीआर पटना जाकर नीतीश कुमार मिल चुके हैं.

विपक्षी एकजुटता का करेंगे प्रयास: दिल्ली में वामपंथी दल के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. दिल्ली के हमारे सूत्रों के अनुसार सपा सहित कई दलों के नेताओं के साथ सीएम नीतीश की बैठक हो सकती है. नीतीश कुमार ने पहले भी कई दलों के नेताओं के साथ विपक्षी एकजुटता का प्रयास किया था. मुलायम सिंह को मोर्चा का अध्यक्ष भी बनाया था लेकिन वह सफल नहीं हो सका. अब एक बार फिर से विपक्षी एकजुटता का प्रयास करने में लगे हैं और उसी के तहत मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा होगा.

इन राज्यों का सीएम नीतीश करेंगे भ्रमण: जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पहले ही कहा है कि मुख्यमंत्री जल्द ही दिल्ली और अन्य राज्यों जहां भी जरूरत होगी जाएंगे और उसको लेकर तैयारी पिछले कई दिनों से हो रही है. 7 सितंबर को नीतीश पटना लौट आएंगे. 8 सितंबर को पितृपक्ष मेले का गया में उद्घाटन भी करना है. दूसरे राज्यों में मुख्यमंत्री का लगातार कार्यक्रम तैयार हो रहा है. हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में मुख्यमंत्री आने वाले समय में जाएंगे और उसकी तैयारी हो रही है. दूसरे राज्यों के नेताओं से लगातार बातचीत का दौर भी चल रहा है.

ये भी पढ़ें- '2024 का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो', जेडीयू दफ्तर में लगे नारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.