ETV Bharat / state

पटना में बीजेपी एससी एसटी मोर्चा का धरना, बोले नेता- पीएम की सुरक्षा में चूक कांग्रेस के बड़े नेताओं के कारण

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 3:53 PM IST

c
c

पटना में बीजेपी एससी एसटी मोर्चा के नेताओं ने कहा कि पंजाब में जो पीएम की सुरक्षा में चूक (PM Security Breach) हुई है, वो गलत है. इसके लिए पंजाब सरकार और कांग्रेस नेता जिम्मेवार हैं. बीजेपी नेताओं ने पंजाब सरकार को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की मांग की.

पटनाः पीएम की सुरक्षा में चूक मामले पर बीजेपी कार्यकर्ता और नेता आक्रोशित हैं और लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को भी बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने बीजेपी एससी एसटी मोर्चा (BJP SC ST Morcha protest in Patna) के नेता मौन धरना पर बैठे. जहां पंजाब सरकार को जल्द से जल्द बर्खास्त (Demand For Dismissal Punjab Government) करने की मांग की गई. धरना पर बैठे नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार ने जानबूझकर ऐसा किया है. इसमें कहीं न कहीं कांग्रेस के बड़े नेता राहुल और सोनिया गांधी का भी हाथ है.

ये भी पढ़ेंः पीएम की सुरक्षा में चूक पर ETV BHARAT से बोले संजय जायसवाल- 'कांग्रेस मोदी के खिलाफ कर रही कुत्सित प्रयास'

धरना पर मौजूद बीजेपी अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चौधरी ने कहा कि पंजाब सरकार ने जानबूझकर प्रधानमंत्री के सुरक्षा में चूक करवाया है. इसमें कहीं न कहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं का भी हाथ है. अगर प्रधानमंत्री को वहां पर कुछ हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती. पंजाब सरकार इसके लिए कसूरवार है, इसलिए जल्द से जल्द इस सरकार को बर्खास्त किया जाए. क्योंकि अब सब कुछ साफ हो चुका है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किन कारणों से चूक हुई थी.

देखें वीडियो

इस मौन धरना में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश भी मौजूद थे. उन्होंने साफ कहा कि जानबूझकर कांग्रेस की सरकार ने पंजाब में इस तरह की घिनौना हरकत की है. पीएम की सुरक्षा में जानबूझकर चूक की गई. हम लोग शुरू से ही कह रहे हैं कि पंजाब सरकार को बर्खास्त किया जाए. उन्होंने कहा कि अभी तक पंजाब सरकार ने इस मामले को लेकर माफी तक नहीं मांगी है. यह बहुत शर्म की बात है.

बता दें कि पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक के बाद लगातार बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोशित दिख रहे हैं और अपने-अपने तरह से कार्यक्रम कर पंजाब सरकार से माफी मांगने को लेकर दबाव बनाते नजर आ रहे हैं.

ये भी देखेंः बच गए पीएम मोदी, ड्रोन या टेलीस्कोपिक गन से हो सकती थी हत्या : गिरिराज सिंह

दरअसल, पंजाब के फिरोजपुर में हुसैनीवाला के पास पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई थी. रैली में शामिल होने जा रहे पीएम का प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता रोके जाने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. इसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया था. सुरक्षा में चूक के बाद पीएम मोदी ने रैली रद्द कर बठिंडा एयरपोर्ट वापस आ गए थे. एयरपोर्ट पर उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम से कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया.

वहीं, बीजेपी कह रही है कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी साजिश रची थी, जो नाकाम हो गई. बीजेपी का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों को जानबूझकर पीएम के रास्ते में भेजा गया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.