ETV Bharat / state

पीएम किसान निधि का लाभ उठाने वाले अपात्र से हो रही वसूली, सुशील मोदी के सवाल पर मंत्री का जवाब

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 5:21 PM IST

राज्यसभा में सुशील मोदी के सवाल के जवाब में बताया गया कि बिहार के 85 लाख 60 हजार किसानों के खाते में 15,964 करोड़ प्रधानमंत्री किसान निधि के अंतर्गत भेजे गए. 1 लाख 95 हजार अपात्र किसानों ने इसका लाभ ले लिया. अपात्र किसानों से 241.2 करोड़ के विरुद्ध 5.1 करोड़ ही वसूले जा सके हैं. (BJP MP Shushil Modi)

PM Kisan Yojana IN bihar
PM Kisan Yojana IN bihar

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जवाब दिया. उन्होंने बताया कि पीएम किसान निधि के अंतर्गत बिहार के 85 लाख 60 हजार किसानों के लिए 15 हजार 964 करोड़ रुपये सीधे उनके खाते में जमा किए गए हैं. (PM Kisan Yojana IN bihar)

पढ़ें- देश भाजपा मुक्त नहीं होगा लेकिन बिहार 2025 में JDU मुक्त जरूर हो जाएगा: सुशील मोदी

सबसे ज्यादा सारण को मिल रहा लाभ: सर्वाधिक सारण जिले के 6.01 लाख किसानों को 1,090 करोड़, पूर्वी चंपारण के 5.02 लाख किसानों को 916 करोड़ और सिवान, मुजफ्फरपुर के 4 लाख से ज्यादा किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है. बिहार के 10 लाख 10 हजार किसानों का बैंक खाता आधार से जुड़े नहीं होने के बावजूद अभी तक उनके खाते में पैसा भेजा जा रहा है.

अपात्र किसानों से सरकार कर रही वसूली: इनकम टैक्स देने वाले किसानों को इस निधि का लाभ नहीं दिए जाने का प्रावधान है. इसके बावजूद 80,300 किसानों ने इसका लाभ ले लिया. इसके अतिरिक्त 1 लाख 14 हजार किसान अपात्र थे, परंतु उन्हें भी इसका लाभ मिल गया. ऐसे किसानों से 241.2 करोड़ रुपए वसूले जाने वाले हैं, परंतु अभी तक मात्र 5.1 करोड़ रुपये ही वसूले जा सके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.