ETV Bharat / state

'तेजस्वी को ठग रहे हैं नीतीश.. सात जन्म में सत्ता नहीं देंगे', हरिभूषण ठाकुर का बड़ा बयान

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 10:54 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 11:06 AM IST

हरिभूषण ठाकुर ने नीतीश कुमार पर हमला बोला (Haribhushan Thakur attacked CM Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कुर्सी के लोभी हैं. इसलिए वह सात जन्म में भी तेजस्वी को सत्ता नहीं सौंपेंगे.

हरिभूषण ठाकुर ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
हरिभूषण ठाकुर ने नीतीश कुमार पर हमला बोला

हरिभूषण ठाकुर ने नीतीश कुमार पर हमला बोला

पटना: आज से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Assembly) शुरू हो रहा है. अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. इस बीच विधानसभा सत्र में शामिल होने पहुंचे बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर (BJP MLA Haribhushan Thakur) ने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम आरजेडी और तेजस्वी यादव को ठग रहे हैं. वह कभी उनको सत्ता नहीं सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें: बोले BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर- नीतीश कुमार फ्यूज बल्ब के झालर हैं

"सात जन्म में सत्ता नहीं देंगे तेजस्वी यादव को. तेजस्वी जी को वह ठग रहे हैं. नीतीश जी क्या बोलते थे कि हम मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने कहा इसलिए मुख्यमंत्री बने. तो फिर क्यों मुख्यमंत्री बने हैं. नीतीश जी डूबता हुआ जहाज हैं, जिनके साथ जाएंगे उनका बेड़ा गर्त हो जाएगा. हमलोग अपने बूते बिहार में सरकार बनाएंगे"- हरिभूषण ठाकुर, बीजेपी विधायक

सरकार को घेरने की तैयारीः विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी नौकरी और रोजगार के साथ बढ़ते अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी नीतीश कुमार से इस्तीफे की भी मांग की तैयारी कर रही है. विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का संबोधन होगा. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में विजयी बीजेपी के उम्मीदवार शपथ लेंगे. शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी. 14 दिसंबर से प्रश्नकाल शून्यकाल और ध्यानकर्षण में सरकार को जवाब देना होगा. द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा. इसे सरकार सदन में चर्चा के बाद कराएगी.

दोनों तरफ से है तैयारीः बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरी भूषण ठाकुर ने कहा है कि किसानों के मुद्दे पर, अपराध के मुद्दे पर हम सरकार से जवाब लेंगे. वहीं बीजेपी विधायक अरुण शंकर ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद नीतीश कुमार से हम लोग इस्तीफे की मांग करेंगे. महा गठबंधन सरकार में प्रमुख भागीदार आरजेडी के विधायक रामानुज प्रसाद का कहना है बीजेपी कुढ़नी चुनाव जीतने के बाद हम लोगों के बराबर सदस्य संख्या विधानसभा में हो गई है, लेकिन किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. सरकार जवाब देने के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश का बड़ा खुलासा : इन 2 लोगों की सलाह पर किया था BJP से ब्रेकअप

Last Updated :Dec 13, 2022, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.