'नीतीश PM मैटिरियल': सम्राट चौधरी की JDU को दो टूक- देश में प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 4:06 PM IST

samrat choudhary

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पीएम मैटिरियल बताने वाले जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी (Vacancy for Prime Minister Post) नहीं है.

पटना: जब से जेडीयू में आरसीपी सिंह की जगह ललन सिंह (Lalan Singh) को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है, तब से पार्टी के नेताओं के तेवर बदल गए हैं. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का महिमामंडन करने की मुहिम चल पड़ी है. इसी क्रम में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल (PM Material) बता दिया. जिसके बाद बीजेपी खेमे में बेचैनी बढ़ गई. मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने इसका जवाब देते हुए साफ किया है कि देश में प्रधानमंत्री पद की फिलहाल वैकेंसी (Vacancy for Prime Minister Post) नहीं है.

ये भी पढ़ें- नीतीश बन सकते हैं प्रधानमंत्री, उनमें PM बनने की सारी योग्यता : कुशवाहा

बीजेपी नेता और बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता हैं और वह देश के प्रधानमंत्री हैं. आने वाले कुछ सालों में उनका कोई विकल्प नहीं है. नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री हैं और उन्हें हमारा समर्थन है.

मंत्री सम्राट चौधरी का बयान

"अगर वो नीतीश कुमार को जेडीयू की ओर पीएम उम्मीदवार मानते हैं तो ये उनका विशेषाधिकार है, लेकिन आज हमारे पास नरेंद्र मोदी के रुप में दुनिया के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री हैं. लिहाजा 2024 तक वे ही पीएम देश के पीएम हैं"- सम्राट चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

सम्राट चौधरी ने ललन सिंह की ताजपोशी को लेकर कहा कि वे अनुभवी नेता हैं. उनके अध्यक्ष बनने से निश्चित तौर पर पार्टी मजबूत होगी. इससे एनडीए को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है और आगे भी सब कुछ ठीक रहेगा.

जातीय जनगणना और जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बीजेपी से इतर जेडीयू के रुख पर मंत्री ने कहा कि पॉपुलेशन एक्ट पर तो सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काम शुरू किया था. उन्होंने कहा कि वैसे हर दल की अपनी-अपनी रणनीति होती है, लेकिन किसी भी मुद्दे पर एनडीए में कोई मतभेद नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'बीजेपी, मांझी और सहनी बतायें, नीतीश पीएम मैटेरियल हैं या नहीं'

आपको बताएं कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का मैटेरियल बताया है. उन्होंने कहा, 'लोगों ने आज नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया है और अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन देश में कुछ ऐसे भी हैं जो पीएम बनने की क्षमता रखते हैं. इनमें नीतीश कुमार हैं, उन्हें पीएम-मैटेरियल कहा जाना चाहिए और यह पीएम मोदी को चुनौती देने के बारे में नहीं है.

हालांकि एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा अकेले नहीं हैं, जिन्होंने ऐसी बात कही है. पूर्व सीएम और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने भी पिछले दिनों कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. वहीं, इस बयान के बाद विपक्ष को जहां सत्ता पक्ष पर हमला करने का मौका मिल गया, वहीं बीजेपी में बेचैनी बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.