ETV Bharat / state

BJP नेता रविशंकर प्रसाद बोले.. 'नीतीश कुमार प्लेन खरीदें या हेलीकॉप्टर, 2024 में प्रधानमंत्री की वेकैंसी नहीं'

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 10:58 PM IST

रविशंकर प्रसाद का सीएम नीतीश कुमार पर हमला
रविशंकर प्रसाद का सीएम नीतीश कुमार पर हमला

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस पर निशाना (BJP leader Ravi Shankar Prasad targets Congress) साधा. उन्होंने कहा कि प्लेन और हेलीकाॅप्टर खरीदने से कुछ नहीं होगा. 2024 में प्रधानमंत्री पद की वेकैंसी नहीं है और 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी. साथ ही कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को सनातन धर्म का विरोधी बताया.

रविशंकर प्रसाद का सीएम नीतीश कुमार पर हमला

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर हमला (Ravi Shankar Prasad attacks CM Nitish Kumar) किया है. उन्होंने जेट प्लेन और हेलीकाॅप्टर की खरीदारी पर तंज कसा है. साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर खरीदें, प्लेन खरीदें, दुनिया घूमें, कुछ होने वाला नहीं है. क्योंकि 2024 में प्रधानमंत्री पद की वेकैंसी नहीं है.

ये भी पढ़ेंः 'भारत जोड़ो यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग शामिल', रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर हमला

बिहार में अगली सरकार बीजेपी बनाएगीः रविशंकर प्रसाद ने बिहार सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर खरीदने के निर्णय को लेकर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर खरीदें या प्लेन खरीदने कोई फर्क नहीं पड़ता है. हिमाचल और गुजरात चुनाव के वक्त विपक्षी एकता कहां चली गई. यह सभी ने देखा है. विपक्षी एकती को लेकर जो बात नीतीश कुमार करते थे, हवा हवाई साबित हुई है. नीतीश बाबू कुछ भी कर लें उन्हें याद रखना चाहिए की बिहार में अगली सरकार अगर बनेगी तो वो बीजेपी की बनेगी.



"नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर खरीदें, प्लेन खरीदें, दुनिया घूमें, कुछ होने वाला नहीं है. क्योंकि 2024 में प्रधानमंत्री पद की वेकैंसी नहीं है. बिहार में अगली सरकार अगर बनेगी तो वो बीजेपी की बनेगी. जहां तक बात कांग्रेस की है तो सलमान खुर्शीद अपने लेखों के जरिए कई बार हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर चुके हैं. एक बार फिर से राहुल गांधी को प्रभु श्री राम कहकर सनातन धर्म का उन्होंने अपमान किया है"- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

राहुल गांधी की है कांग्रेस पार्टी: जब उनसे पूछा गया कि सलमान खुर्शीद राहुल गांधी को लेकर बयान देते हैं और साफ साफ कहते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे नहीं बल्कि राहुल गांधी ही सब कुछ कर रहे हैं. इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम लोग शुरू से ही कहते रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ही राहुल गांधी की है. इसमें कहीं कोई दो राय कहां है. किस तरह से मलिकार्जुन खड़गे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया और क्यों बनाया गया यह सब लोग जानते हैं.

हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना कांग्रेस की फितरतः अगर सलमान खुर्शीद कुछ कह रहे हैं, वह गलत कहां से कह रहे हैं. उन्होंने सलमान खुर्शीद के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें राहुल गांधी को प्रभु श्रीराम कहा था. उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद अपने लेखों के जरिए कई बार हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर चुके हैं. एक बार फिर से राहुल गांधी को प्रभु श्री राम कहकर सनातन धर्म का उन्होंने अपमान किया है. सनातन धर्म का अपमान करना कांग्रेस की फितरत है.

Last Updated :Dec 29, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.