ETV Bharat / state

रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर हमला, बोले- राहुल गांधी को हिमाचल-गुजरात से इतनी परेशानी क्यों?

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 8:27 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है (Ravi Shankar Prasad attack on Rahul Gandhi). बीजेपी नेता ने उपचुनाव में बीजेपी के जीतने का भी दावा किया है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

पटना: बिहार सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भाजपा हमलावर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Former Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर चौतरफा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार चल भी रही है या नहीं यह मेरे समझ से परे है. वहीं, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कुढ़नी में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करेगी.

ये भी पढ़ें- शाहनवाज बोले-'कुढ़नी में RJD डर गया इसलिए JDU को दे दिया सीट'

रविशंकर प्रसाद का सरकार पर हमला: राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन सरकार पर चौतरफा हमला बोला. शाहनवाज हुसैन ने उपचुनाव में जीत को लेकर भी दावा किया है. बिहार में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी को भी कहीं आने-जाने से रोक नहीं है. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में सरकार कैसे चल रही है. बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अपने क्रोध के कारण अपने गांव में बैठे हैं. बिहार में यह कैसा सुशासन है. जहां लगातार हत्याएं हो रही है. खौफ का माहौल बन रहा है.

"किसी को भी कहीं आने और जाने में रोक नहीं है. जिस जगह पर चुनाव हो रहा है, वहां राहुल गांधी नमस्ते कर रहे हैं. वहां नहीं जा रहे हैं. कांग्रेस यूनिफॉर्म सिविल कोड को चुनावी एजेंडा बता रही है. नीतीश कुमार से एक सवाल है. वो चले थे विपक्षी पार्टियों को जोड़ने, क्या हिमाचल में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जोड़ पाए. नितीश बाबू राजनीतिक छलावा बंद करिए आप से ना कोई जुड़ेगा ना कोई टूटेगा. देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है."- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

"अभी हम लोग गोपालगंज जीते हैं. अब कुढ़नी की बारी है. मोकामा में बड़े सरकार नहीं जीते, छोटे सरकार जीते हैं. गोपालगंज में कमल खिलने से रोक नहीं सके. कुढ़नी में राजद डर गया लड़ने से, भारी बहुमत से बीजेपी जीतेगी. यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है. हम किसी एक धर्म का कानून दूसरे धर्म पर नहीं थोप रहे हैं."- शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें- हो गया तय.. बिना राहुल गांधी के बिहार में होगी भारत जोड़ो यात्रा, एक दिन के लिए खड़गे रहेंगे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.