ETV Bharat / state

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछा 'INDIA' गठबंधन की फुल फॉर्म का सवाल, BJP ने कहा- 'ठगों की जमात'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 3:29 PM IST

बीपीएससी के इंडिया गठबंधन के सवाल पर बीजेपी का हमला
बीपीएससी के इंडिया गठबंधन के सवाल पर बीजेपी का हमला

BJP On BPSC Question: बीपीएससी शिक्षक भर्ती की दूसरे चरण की परीक्षा समाप्त हो गई है लेकिन इसमें पूछे गए एक सवाल पर सियासत शुरू हो गई है. लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा में विपक्षी गठबंधन इंडिया का फुल फॉर्म पूछा गया था. इस सवाल पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए सवाल खड़े किए हैं. भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने नीतीश कुमार पर बीपीएससी के जरिए इंडिया के प्रचार का आरोप लगाया है.

भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह का नीतीश पर हमला

पटना: भाजपा से मुकाबले के लिए तमाम विरोधी दल इंडिया गठबंधन के बैनर तले एकजुट हो रहे हैं. बिहार से मुहिम की शुरुआत की गई थी और अब राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन एक फॉर्म बन चुका है. बीपीएससी द्वारा कॉम्पिटेटिव एक्जाम में इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. सवाल पूछे जाने पर भाजपा ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

बीपीएससी के माध्यम से इंडी अलायंस का प्रचार: भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के प्रचार करने की क्षमता समाप्त हो गई है. जनता इनकी बातों को नकार रही है. इसलिए बीपीएससी के माध्यम से सवाल कराकर इंडी अलायंस का प्रचार किया जा रहा है. बच्चों के दिमाग में इंडी अलायंस को ले जाने की नाकाम कोशिश की जा रही है.

इंडिया गठबंधन को लेकर पूछा गया सवाल
इस सवाल पर हो रहा हंगामा

"बीपीएससी को प्रचार का माध्यम बनाया जा रहा है. इंडी अलायंस का 2024 के बाद अस्तित्व नहीं रहेगा. यह विलोपित हो जाएगी. हाल के दिनों में हुए चुनावों में जनता ने इसे जगह-जगह नकार दिया है. उसका प्रचार करके क्या मिलेगा?" - डॉक्टर रामसागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता

'विपक्ष के लोगों को भी नहीं पता होगा जवाब': बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के ही 95% से ज्यादा लोग इंडिया गठबंधन का फुल फॉर्म नहीं जानते होंगे और इसमें वे फेल हो जाएंगे. ऐसे में बच्चों से क्यों उम्मीद करते हैं कि वो बता पाएंगे. बीजेपी ने इंडी अलायंस को लेकर किए गए सवाल पर नीतीश सरकार को जमकर कोसा है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि विपक्ष का INDIA गठबंधन ठगों की जमात है. दूसरी तरफ जेडीनू ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है. जेडीयू ने बीजेपी पर नाकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला?: 15 दिसंबर को शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का आखिरी दिन था. प्रदेश के 184 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी, जहां 1.09 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जीएस के एक सवाल पर हंगामा हो रहा है. 58 नंबर के सवाल में पूछा गया कि केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता का जो गठबंधन इंडिया बना है उसका फुल फॉर्म क्या है? इसको लेकर बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर है.

ये भी पढ़ें

'TRE 2.0 में की जा रही है हाई लेवल मॉनिटरिंग, पकड़े गए मुन्ना भाई तो खैर नहीं, 7 दिसंबर से परीक्षा' : BPSC

तीसरे दिन 555 केंद्रों पर 3.11 लाख अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुए शामिल, सवाल का लेवल रहा मॉडरेट टू टफ

Last Updated :Dec 16, 2023, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.