ETV Bharat / bharat

JEE MAIN 2022: विश्व धरोहर से जुड़े प्रश्नों ने उलझाया...बी-आर्क व प्लानिंग के पेपर से परीक्षा का आगाज

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 9:57 PM IST

देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 (JEE MAIN Entrance 2022) के जून सेशन का आगाज गुरुवार को बी आर्क व प्लानिंग के पेपर से हुआ. कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने इस पेपर का एनालिसिस किया. विद्यार्थियों से बातचीत में उन्होंने प्रश्नपत्र के बारे में जानकारी हासिल कर राय दी.

B Arch and planning exam, JEE Main June session start
सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जेईई मेन.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE MAIN Entrance 2022) के जून सेशन का आगाज गुरुवार को बी आर्क व प्लानिंग के पेपर से हुआ. कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने इस प्रश्नपत्र का एनालिसिस भी किया. वह बूंदी जिले में नेशनल हाईवे-52 जाखमुंड स्थित वेदांत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पहुंचे. उन्होंने पेपर देकर बाहर आए झारखंड के आयुष राज, उत्तर प्रदेश की निशू गंगवाल व छत्तीसगढ़ के अंकित राज से बात की.

इसमें सामने आया कि बी आर्क प्रवेश परीक्षा के ड्राइंग सेक्शन में काफी दिलचस्प प्रश्न पूछे गए. ड्राइंग सेक्शन में जहां एक और आदिवासी महिला के चित्रण पर प्रश्न पूछा गया तो दूसरी ओर उनकी 'होली-महोत्सव' को ड्राइंग शीट पर उकेरने व रंग भरने की कला को भी परखा गया. देव शर्मा ने बताया कि 100 अंकों के ड्राइंग सेक्शन में कुल 2 प्रश्न पूछे गए. प्रत्येक प्रश्न 50 अंकों के थे. प्रश्न संख्या 2 में इंटरनल चॉइस भी उपलब्ध थी. देव शर्मा ने बताया कि एप्टिट्यूड टेस्ट के 50 प्रश्नों में विश्व व भारतीय धरोहर स्थलों उदाहरणार्थ हैंगिंग गार्डन ऑफ बेबीलॉन, आगरा फोर्ट, आमेर फोर्ट और अजंता एलोरा गुफाओं की वास्तु कला शैली से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए.

पढ़ें. JEE Main 2022: जून सेशन के एडमिट कार्ड नहीं हुए जारी, असमंजस में लाखों विद्यार्थी

एप्टीट्यूड टेस्ट के प्रश्न बीते साल के जेईईमेन की तरह
देव शर्मा ने बताया कि छात्रा निशू गंगवाल का कहना था कि एप्टिट्यूड टेस्ट के प्रश्नों का प्रकार हुबहू फरवरी व सितंबर-2021 अटेम्प्ट जैसा ही था. परीक्षा देकर लौटे स्टूडेंट्स के मुताबिक गणित में 30 प्रश्न थे. इनमें 20 वस्तुनिष्ठ व 10 न्यूमेरिक रिस्पांस से संबंधित थे जिनमें विद्यार्थियों को कोई पांच प्रश्न हल करने थे. गणित के प्रश्नपत्रों का डिफिकल्टी लेवल सामान्य रहा. मेट्रिक्स डिटर्मिननेंट, क्वाड्रेटिक इक्वेशन, कैलकुलस से सामान्य स्तर के प्रश्न पूछे गए. परम्यूटेशन कांबिनेशन प्रोबेबिलिटी से पूछे गए प्रश्न स्तरीय थे. कैलकुलस, वेक्टर, 3 डी से पूछे गए प्रश्नों का स्तर भी सामान्य रहा.

पहले से निर्धारित पैटर्न पर ही रहा पेपर
देव शर्मा ने बताया कि बी आर्क का पेपर पहले से निर्धारित परीक्षा पैटर्न के आधार पर ही रहा. गणित में 30, एप्टिट्यूड में 50 व ड्राइंग सेक्शन में 2 प्रश्न पूछे गए. इसमें कुल प्रश्न 82 व पूर्णांक 400 थे. गणित और एप्टिट्यूड में प्रश्न 4 अंकों के थे, जबकि नेगेटिव मार्किंग माइनस 1 की रही. गणित के 10 न्यूमेरिक रिस्पांस प्रश्नों में से कोई 5 प्रश्न हल करने थे. इस वर्ष 2022 में न्यूमेरिक रिस्पांस प्रश्नों में भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है.

पढ़ें. JEE Main Admit Card : इस बार टुकड़ों में जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, 23 से 29 तक परीक्षा...

कई विद्यार्थियों ने नहीं रखा गाइडलाइन का ध्यान
एग्जाम के दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की गाइडलाइन के तहत काफी सिक्योरिटी रखी गई. परीक्षा को लेकर एनटीए ने सख्त दिशा निर्देश जारी किए थे. इसके बावजूद कई विद्यार्थियों ने इसका ध्यान नहीं रखा. कई विद्यार्थी मोटे सोल के जूते या चपल पहनकर पहुंच गए थे जिन्हें खुलवाया गया. इसके अलावा सब परीक्षार्थियों को रिस्ट बैंड जेईई मेन 2022 का दिया गया जिसमें क्यूआर कोड दिया गया था. उसी के तहत स्टूडेंट्स को लैब आवंटित की गई. सेंटर के भीतर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रखा गया. परीक्षा समय पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स को करीब 25 मिनट का समय लगा, एजेंसी के दिशा-निर्देश के तहत पहले सभी बच्चों से उनका प्रवेश पत्र और डिक्लेरेशन लिया गया था.

बीई-बीटेक के लिए मुख्य परीक्षा कल सेः देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पहले दिन बी-आर्क और प्लांनिग के साथ गुरुवार से शुरू (Jee Main 2022) हो गई. बीई-बीटेक के लिए मुख्य परीक्षा 24 जून से आयोजित होगी, जो कि 29 जून तक चलेगी. ये परीक्षा देश के 521 परीक्षा शहरों में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 2 शिफ्टों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी. प्रवेश पत्रों में स्टूडेंट्स को परीक्षा संबंधित सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर की लैब में आवंटित कंप्यूटर पर 10 मिनट पहले लॉगिन कर सकते हैं. इस दौरान वे परीक्षा के लिए इंस्ट्रक्शंस (Jee Mains Instructions) ठीक से पढ़ लें. एनटीए ने जेईई मेन्स के प्रवेश पत्रों में प्रत्येक विद्यार्थी को रिपोर्टिंग का अलग अलग समय दिया है. स्टूडेंट्स अपने दिए गए समय पर ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे. पहले सेशन के लिए 9 लाख 30 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. कोटा में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें रानपुर में गुरुकुल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दो, बाल कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेदांत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी जाखमुंड बूंदी शामिल हैं. प्रत्येक शिफ्ट में करीब 500 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे.

Last Updated : Jun 23, 2022, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.