24 घंटे लोगों को मिलेगी बिजली, बिहार में कोयले संकट का कोई असर नहीं- ऊर्जा मंत्री

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 2:52 PM IST

बिजेंद्र यादव

जदयू कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव (Minister Bijendra Prasad Yadav) ने कहा कि बिहार में 24 घंटे बिजली देने की तैयारी चल रही है. बिहार पर कोयले संकट का असर नहीं पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा है कि बिहार के लोगों को 24 घंटे बिजली (Bijendra Yadav On 24 Hours Electricity In Bihar) देने की तैयारी हो रही है. पिछले कैबिनेट में 13000 करोड़ से अधिक की राशि का अप्रूवल हुआ है और उससे नए आधुनिक मशीन लगाए जाएंगे. साथ ही बिजली उपकरणों का अपग्रेडेशन किया जाएगा. जिससे लोगों को बेहतर व्यवस्था मिलेगी. दरअसल मंत्री बिजेंद्र यादव जदयू कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम (JDU Public Hearing Program) में पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द दूर करने की बात कही.

ये भी पढ़ेंः बिहार का जीविका मॉडल सबसे हिट, कई राज्यों ने अपनाई ये योजना

'अभी 20 से 22 घंटे ही बिहार के लोगों को बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. आधुनिक मशीन और अपग्रेडेशन के बाद लोगों को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी और बिजली संकट की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी. 3,00000 घरों में स्मार्ट मीटर अब तक लगाया जा चुका है. 2 सालों में पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लगा दिया जाएगा. स्मार्ट मीटर पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद ही लगाए गए हैं. किसी तरह की कोई समस्या नहीं है और यदि कहीं कुछ समस्याएं हैं तो उसके लिए भी सिस्टम डेवलप है, लोग अपनी शिकायत कर सकते हैं'- बिजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री

ये भी पढ़ेंः जेडीयू की जनसुनवाई कार्यक्रम में बोलीं लेसी सिंह- 'सामुदायिक किचन को लेकर केंद्र सरकार जल्द लेगी फैसला'

ऊर्जा मंत्री ने ये भी कहा कि बिहार पर कोयले संकट का असर नहीं पड़ेगा. इसका अधिक प्रभाव साउथ इंडिया के राज्यों पर हो रहा है. बाजार में भी पर्याप्त बिजली है हम लोगों के पास भी सर प्लस बिजली है. इसलिए कहीं कोई समस्या नहीं होने वाली है. हम पूरी तरह से तैयारी में जुटे हैं कि बिहार में बिजली की स्थिति ठीक हो, बहुत जल्द इसकी परिणाम नजर आएगा.

बता दें कि जनसुनवाई कार्यक्रम में आज समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी और परिवहन मंत्री शीला मंडल को भी आना था लेकिन व्यस्तता के कारण दोनों आज जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. भीषण गर्मी के कारण जनसुनवाई कार्यक्रम में काफी कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.