ETV Bharat / state

बिहार में ठंड अभी बाकी है... कोहरा और बादल से छाया रहेगा आसमान

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 10:13 AM IST

बिहार को पूरी जनवरी ठंड से निजात मिलने के आसार नहीं दिख रहे. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पारा और लुढ़क सकता है. उसके बाद से मौसम में सुधार की उम्मीद है.

bihar weather update
bihar weather update

पटना: पटना मौसम विभाग केंद्र (Patna Meteorological Center) के अनुसार सूबे के लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं. बिहार में पिछले दो दिनों से छाए हुए बादल बुधवार तक छंटने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में आसमान (Bihar Weather News Live) साफ रहने से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट आएगी. अगले चार दिनों में रात के तापमान में धीरे-धीरे तीन से पांच डिग्री की कमी आएगी. इससे पहले, राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश और हल्के से मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया गया है.

प्रदेश में अगले 48 घंटे हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. जहानाबाद, नवादा, भोजपुर और सारण में ओला वृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक पिछले 24 घंटों में उत्तरी और दक्षिणी बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. शेरघाटी (16.2 मिमी), बोधगया (13.4 मिमी) गया (7.4 मिमी), (12.2मिमी ), और नवादा (72 मिमी) उन स्थानों में से थे, जहां महत्वपूर्ण वर्षा हुई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में बिगड़ा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

बता दें कि बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक के साथ ही पटना समेत कई जिलों में बारिश के आसार बन गए थे. मौसम वैज्ञानिकों का भी कहना था कि अगले दो दिनों में प्रदेश में बारिश (Rain Alert for Bihar) के साथ-साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि हो सकती है. जिसके बाद राज्य में कोहरा और सर्दी का प्रभाव और बढ़ जाएगा. उत्तर बिहार में दक्षिण पूर्वी और दक्षिण बिहार में दक्षिण पश्चिम हवा का प्रवाह हो रहा है. सतह से 0.9 किलोमीटर पर 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा का प्रभाव दिखाई पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: कांप रहा बिहार, मकर संक्रांति के बाद ठंड रिटर्न्स

बता दें कि बीते मंगलवार को पटना, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा और सारण के अलावा उत्तर बिहार के कुछ जिले बारिश की बूंदों से सराबोर रहा. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के जहानाबाद, नवादा, भोजपुर और सारण जिले में ओला गिरने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश हिस्सों में गरज और आंधी के साथ बारिश होने की संभवना व्यक्त की थी. वहीं बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार, हिमालय के निचले हिस्से, पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं आंधी बिजली गिरने की भी आशंका है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.