ETV Bharat / state

Bihar Weather : बिहार में अगले कुछ दिनों तक खुशगवार रहेगा मौसम, पटना समेत कई जिलों तेज बारिश का अलर्ट

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 6:33 AM IST

Updated : Oct 17, 2023, 8:06 AM IST

vvv
vfv

बिहार में मॉनसून का दौर खत्म हो चुका है और प्रदेश में ठंड का मौसम (Weather Will Remain Pleasant In Bihar) जल्द ही दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहने के अनुमान हैं, साथ ही धीमी गति से शुष्क पछिया हवा बहती रहेगी. हालांकि आज कई जिलों में बारिश की भी संभावना है.

पटनाः बिहार में मॉनसून की विदाई के बाद ज्यादातर जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार इस अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. हालांकि मंगलवार की रात से पटना समेत कई जिलों में तेज बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 15 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में गिरा तापमान, 33 शहरों में आज बूंदाबांदी के आसार के साथ ठंड की दस्तक

इन जिलों में हो सकती है बारिशः पिछले 24 घंटे में पटना, गया, वैशाली, मजफ्फरपुर, दरभंगा, छपरा, बक्सर, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, शिवहर, शेखपुरा और कैमूर में मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जबकि भोजपुर, औरंगाबाद किशनगंज और वाल्मिकीनगर में तापमान में वृद्धि रही. मौसम विभाग ने पटना वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण गोपालगंज, सिवान समेत कुछ जिलों में गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान सीतामढ़ी का 35.6 डिग्री सेलसियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने को कहा है.

हल्की पछुआ हवा चलने का अनुमानः वहीं बदलते मौसम के कारण इस बार दुर्गा पूजा में न ही ज्यादा गर्मी होगी और ना ही बारिश. हल्की पछुआ हवा चलने का अनुमान है, जिससे मौसम खुशगवार बना रहेगा. लोगों को देर रात तक देवी मां के दर्शन करने और मेला घूमने में परेशानी नहीं होगी. पिछले कुछ सालों में दुर्गा पुजा के दौरान गर्मी काफी होती थी. इस बार काफी साल बाद ऐसा सुहाना मौसम देखने को मिलेगा. हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

Last Updated :Oct 17, 2023, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.