ETV Bharat / state

बिहार क्यों 'टर्न' ले रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, जानिए इनसाइड स्टोरी की पूरी प्लानिंग

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 3:33 PM IST

बिहार में हमारा सात पार्टियों का गठबंधन है. प्रदेश में सरकार चल रही है तो अभी हम यह मानकर चल रहे हैं कि हम सब लोग एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन हमारी तैयारी चल रही है। यह कहना है बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा का। ईटीवी भारत के विशेष प्रोग्राम चुनावी चौसड़ में बातें करते हुए मदन मोहन झा ने पार्टी की तैयारी और राज्य के राजनीतिक हालात पर बातें की।

बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा
पीसीसी चीफ मदन मोहन झा

पटना: कहते हैं कि यूपी और बिहार से दिल्ली का रास्ता जाता है. लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Bihar) से बिहार और यूपी का रूट ही गायब है. इसलिए बिहार में राहुल गांधी की 14 दिनों की पदयात्रा प्रस्तावित करने की मांग बिहार कांग्रेस की ओर से की गई है. इसके लिए जोरशोर से तैयारी भी चल रही है. ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम चुनावी चौसर में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (Bihar PCC Chief Madan Mohan Jha) ने अपनी रणनीति पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा : 'बिहार आएंगे जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह'

कांग्रेस की मजबूत के लिए कांग्रेस का 'कदम': मदन मोहन झा ने विशेष बातचीत में बताया कि बिहार में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस समेत 7 दल एक साथ मिलकर सरकार में हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार है. कांग्रेस के सामने 2024 का लोकसभा चुनाव चुनौती के रूप में सामने है. कांग्रेस चाहेगी की उसकी केंद्र में सरकार बने लेकिन ज्यादा से ज्यादा सीट उसके पास हो. ऐसे में उसकी दावेदारी मजबूत होनी चाहिए. इसी रणनीति को मजबूत बनाने के लिए जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह बिहार के दौरे पर आने वाले हैं.

बिहार में राहुल गांधी की पदयात्रा : बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के स्कोप को भी बिहार के नजरिए से देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी अगर बिहार में पदयात्रा करते हैं तो उसका असर बिहार पर तो पड़ेगा ही साथ ही साथ दूसरे प्रदेशों की सीटों पर होगा. इसलिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए रूट तय करने के लिए एक केंद्रीय दल पटना आएगा और ये तय करेगा कि किस रास्ते से होकर राहुल गांधी पदयात्रा से निकलेंगे जिससे बिहार कांग्रेस की झोली में ज्यादा से ज्यादा वोट गिर सके. इसी मसले पर ईटीवी भारत की टीम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन से बात की. उन्होंने अपनी बातचीत में चुनाव में प्रचंड तैयारी की बात तो की लेकिन रणनीति को लेकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को आगे रख दिया.



ईटीवी भारत का सवाल- लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और समय सीमित है, बिहार को लेकर कांग्रेस की क्या तैयारी है?

''पहले तो लोकसभा का चुनाव होना है. मेरा नेतृत्व चुनावी मुद्दा से ज्यादा देश को जोड़ने को अहमियत देती है. हमारे नेता राहुल गांधी 35 सौ किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. हर राज्य में यात्रा अपने हिसाब से चल रही है. बिहार में भी यह प्रस्तावित है. हमारे यहां से भी 100 आदमी इस यात्रा में शामिल होने के लिए इंदौर जाने वाले हैं. मैं समझता हूं कि चुनावी तैयारी आज तक जनता केवल आप चुनावी तैयारी करेंगे तो अहमियत नहीं देती है. जनता देखती है कि आपका मकसद क्या है? जनता बहुत झेल चुकी है. इसलिए हम लोग अभी भारत जोड़ो यात्रा में पूरा ध्यान लगाए हुए हैं. जो देश के लिए सोचेगा उस के पक्ष में जनता भी रहेगी.''- मदन मोहन झा, पीसीसी चीफ, बिहार



ईटीवी भारत का सवाल- कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बने हैं, बिहार में उनकी क्या विशेष तैयारी है ?

''उनकी अहमियत तो पूरे देश में है. मल्लिकार्जुन खड़गे हमारे पुराने नेता हैं. वह प्रखंड के अध्यक्ष थे और वहां से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद तक पहुंचे हैं. जनता ने कई बार उनको अपना मैंडेट दिया है. मेरे अनुसार देश उनकी प्राथमिकता है. उन्हीं के नेतृत्व में हमारे नेता राहुल गांधी अपनी पदयात्रा कर रहे हैं. बिहार भी उससे अछूता नहीं है. मेरी समझ के अनुसार दूसरे फेज में राहुल गांधी का बिहार दौरा प्रस्तावित है. उसमें हो सकता है कि करीब 14 दिनों तक मलिकार्जुन खड़गे बिहार में रह सकते हैं.''- मदन मोहन झा, पीसीसी चीफ, बिहार





ईटीवी भारत का सवाल- विधानसभा की तस्वीर अलग होती है और लोकसभा की अलग, आपकी जो तैयारी होगी वह अकेले होगी या फिर महागठबंधन के साथ होगी?

''हम लोग अभी महागठबंधन में है. सात पार्टियों की सरकार चल रही है. अभी यही मानकर चलना पड़ेगा कि हम लोग सभी साथ में हैं. चुनाव भी साथ लड़ेंगे लेकिन जहां तक तैयारी की बात है, तैयारी हर एक जगह करनी पड़ती है. चाहे अपने लिए या फिर गठबंधन के साथियों के लिए. अभी सीट भी निर्धारित नहीं है. इसलिए यह तैयारी चलेगी, हर क्षेत्र में चलेगी. जहां हम लड़ेंगे, वहां ठीक है. जहां नहीं लड़ेंगे वहां महागठबंधन के उम्मीदवार की मदद करेंगे.''- मदन मोहन झा, पीसीसी चीफ, बिहार



ईटीवी भारत का सवाल- कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर तक खुद को मजबूत करने के लिए कौन सी रणनीति पर काम कर रही है?

''उसी के संदर्भ में भारत जोड़ो यात्रा गांव-गांव घर-घर जा रही है. बूथ एक कमेटी बनती है, जो कि संचालित करता है. लेकिन मेरी पार्टी उस उससे भी नीचे जाकर के जनता से जुड़ने का काम कर रही है''- मदन मोहन झा, पीसीसी चीफ, बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.