ETV Bharat / state

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:12 AM IST

यहां हम आपको बिहार की उन खबरों से रूबरू करा रहे हैं. जो आज सुर्खियों में रह सकते हैं. यहां पढ़ें, आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी..

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY

सीएम नीतीश का जनता दरबार
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज जनता दरबार (Janta Darbar) में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. मुख्यमंत्री आज ऊर्जा विभाग, जल संसाधन, पथ निर्माण, ग्रामीण विकास, पीएचइडी सहित कई विभागों की शिकायतें सुनेंगे. जनता दरबार 11 बजे से शुरू होगा.

बिहार के कई जिलों में कोरोना टीकाकरण महाअभियान
कोरोना से निर्णायक जंग जीतने के लिए सभी का वैक्सीनेशन (Vaccination) होना बेहद जरूरी है. ऐसे में बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, कोविड टीकाकरण महाअभियान 18 अक्टूबर 29 अक्टूबर और 7 नवंबर को चलाया जाएगा. फिलहाल, आज मुजफ्फरपुर में 561 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन दिया जाएगा. पूर्णिया में आयोजित टीकाकरण महाअभियान के लिए 546 सत्र स्थल बनाया गया है.

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर महासर्वे
कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की स्थिति का सही आकलन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रदेश में महासर्वे शुरू कर रहा है. यह सर्वे सोमवार से ही शुरू होना था, लेकिन सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आयोजित कर दिए जाने के कारण महासर्वे का काम एक दिन आगे बढ़ गया है. अब यह अभियान 19 अक्टूबर से शुरू होगा.. महासर्वे का यह अभियान 19 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक चलेगा.

तारापुर में आज कांग्रेस नेता अजीत शर्मा
बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) को लेकर कांग्रेस के नेता प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा और अन्य कई स्थानीय नेता तारापुर पहुंचेंगे. जहां उनका दो दिन रहने का कार्यक्रम है. वहीं, 22 अक्टूबर से कांग्रेस प्रचार का दूसरा दौर शुरू करेगी. जिसमें कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल शामिल होगे. ये नेता तारापुर में रहेगे और राजेश मिश्रा के लिए जमीन तैयार करेंगे. जिसके बाद दरभंगा के कुशेश्वरस्थान भी जाएंगे.

पीएम मोदी की विशेष बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक विशेष बैठक करेंगे, जिसे भाजपा का चुनावी आगाज माना जा रहा है. पीएम मोदी भाजपा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और मोर्चों के अध्यक्षों को सरकार की उपलब्धियों, चुनावी मुद्दों और रणनीति को लेकर गुरूमंत्र देंगे. इसी से भाजपा की चुनावी शुरुआत होगी.

बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के संचालित होंगी घरेलू उड़ानें
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 18 अक्टूबर से घरेलू हवाई संचालन को बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के बहाल करने की अनुमति दे दी है. साथ ही मंत्रालय ने देश में एयरलाइन और हवाई अड्डों से उस प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखने के लिए कहा है, जो हवाई यात्रा के दौरान संसद सदस्यों (सांसदों) को कुछ विशेषाधिकार देता है.

एसएकेएम का 'रेल रोको' आंदोलन
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को घोषणा की है कि वह लखीमपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर 18 अक्टूबर को 'रेल रोको' आंदोलन करेगा.

आज आएगी यूनिसेफ की टीम
मुजफ्फरपुर में शिक्षा और स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए न्यूयॉर्क से यूनिसेफ सात लोग की टीम सोमवार (18 अक्टूबर) को आएगी. यूनिसेफ के जिला प्रभारी राजेश कुमार के मुताबिक, टीम पहले मुशहरी के प्रखंड मध्य विद्यालय जाएगी.

आज छह घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
बेगूसराय में सोमवार को लोहियानगर, पन्हास, बाघा, चांदपुरा फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. विद्युत एसडीओ सुरभि कुमारी ने बताया कि 18 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक शटडाउन लेकर कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 33 हजार में मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. जिसके कारण तार और पोल पेड़ को काटा जाएगा. मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.