ETV Bharat / state

PM मोदी से मिले बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, राजनीतिक हालात पर बोले- मुझे पता नहीं

author img

By

Published : May 25, 2022, 10:12 PM IST

Updated : May 25, 2022, 10:18 PM IST

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Phagu Chouhan) दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएमओ में मुलाकात की. बिहार के सियासी घटनाक्रम के सवाल पर वो मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. पढ़ें पूरी खबर..

राज्यपाल फागू चौहान ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की
राज्यपाल फागू चौहान ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की

नई दिल्ली/पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की (Governor Phagu Chouhan met PM Modi) है. पीएमओ में लगभग 30 मिनट तक दोनों के बीच मुलाकात चली है. बिहार में जातीय जनगणना पर सियासी उठापटक के बीच इस मुलाकात को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि, जब राज्यपाल फागू चौहान से बिहार के सियासी घटनाक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि मुझे नहीं पता बिहार में क्या हो रहा है. राज्यपाल मीडिया के सवालों से बचते नजर आए.

ये भी पढ़ें- टिकट पर सस्पेंस के बीच पटना लौटे RCP सिंह, मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब

PM मोदी से मिले राज्यपाल: ऐसा कहा जा रहा था कि 1 जून को सर्वदलीय बैठक से पहले नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, लेकिन ठीक उससे पहले बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को दिल्ली से बुलावा आया और वो पीएम मोदी से मिलने निकल पड़े. प्रधानमंत्री से मिलकर राज्यपाल फागू चौहान ने बिहार की सियासी घटनाक्रमों की पूरी जानकारी दी. साथ ही बिहार में क्या कुछ सरकार ने काम किए उस पर भी अपनी राय रखी है.

जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक: बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना पर 1 जून को सर्वदलीय बैठक बुलायी गई है. जिसमें सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शिरकत करेंगे. वहीं, बीजेपी की भागीदारी पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है. बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने इस मसले पर चुप्पी साध ली है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने इस मसले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, तो दूसरी तरफ रेणु देवी भी जवाब से बचती दिखीं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :May 25, 2022, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.