ETV Bharat / state

Bihar Politics : पाला बदलने वाले सवाल पर क्या बोले नीतीश कुमार..? एक क्लिक में जानें सीएम का फ्यूचर प्लान

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2023, 5:34 PM IST

बिहार में क्या सीएम नीतीश कुमार पाला बदलने वाले हैं ? ये सवाल दिल्ली तक के सियासी गलियारे में हलचल पैदा किए हुए है. हालांकि इस सवाल का पटाक्षेप खुद सीएम नीतीश ने कर दिया है. उन्होंने कहा है कि..

Etv Bharat
Etv Bharat

सीएम नीतीश पाला बदलेंगे या महागठबंधन के साथ रहेंगे? सुनें मुख्यमंत्री का जवाब

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाला बदलने वाले सवाल पर मीडिया के सवालों में खुलासा कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि वो बीजेपी नेताओं के बयान पर ध्यान नहीं देते. उनका पूरा ध्यान देश के लोगों की भलाई और उत्थान के लिए है. उन्होंने कहा कि हम उसी काम में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: 'ये केवल जुमलेबाजी है'.. महिला आरक्षण बिल पर बोले तेजस्वी- 'कब लागू होगा पता नहीं'

"हम बीजेपी नेताओं के बयान पर अब कोई ध्यान नहीं देते हैं. मेरा पूरा ध्यान देश के लोगों की भलाई पर है. उनके उत्थान पर है और उसी में हम लगे हुए हैं."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

नीतीश की पाला बदलने वाले बयान पर सफाई : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गर्मजोशी के साथ G 20 समिट में मुलाकात हुई है उसके बाद पाला बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं. बीजेपी नेताओं के सुर नीतीश को लेकर बदले हुए नजर आ रहे हैं. बिहार में कोई टार्गेट पर है तो सिर्फ आरजेडी है. नीतीश पर मेहरबानी सियासी पंडितों को खटकने लगी है.

सीएम के बयान से लगा कयासबाजियों पर विराम : ये मामला जीतनराम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा के बयानों से कयासों की सियासी तस्वीर बनकर उभरने लगी. माना जाने लगा कि नीतीश कुमार पलटी मारने वाले हैं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने बयान देकर सभी चर्चा और कयासबाजियों पर भी विराम दे दिया. सीएम नीतीश के इस बयान से महागठबंधन में शामिल नेताओं को जरूर ठंडक देने वाली है.

तीन बार पाला बदल चुके हैं नीतीश: वैसे सीएम नीतीश का अगला कदम क्या होगा उनके सहयोगी भांपने में कमजोर पड़ जाते हैं. 2022 में जब सरकार से बीजेपी गठबंधन को गुडबाय किया था तो अंत तक नीतीश ने अपने पत्ते नहीं खोले थे और अगले ही दिन सरकार बदल चुकी थी. नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बना ली थी. नीतीश कुमार साल 2013, 2017 और 2022 में मौजूदा गठबंधन को गच्चा दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.