ETV Bharat / state

Bihar Board Matric Result: बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, छात्र यहां कर सकते हैं चेक...

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 12:46 PM IST

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्द ही दसवीं का रिजल्ट जारी करने जा रही है. हालांकि, बोर्ड की ओर से किसी तारीख की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन 24 मार्च को मोतिहारी में री एग्जाम के बाद मूल्‍यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में अब कभी भी रिजल्ट आ सकते हैं. वहीं, लाखों छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

मैट्रिक का रिजल्ट जल्द होगा जारी
मैट्रिक का रिजल्ट जल्द होगा जारी

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट पर मैट्रिक परीक्षा 2022 (Bihar Board Matric Result 2022 ) का रिजल्ट जारी कर सकता है. फिलहाल बोर्ड की ओर से किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई हैं. लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर देख सकते हैं. वेबसाइट पर छात्र (Bihar Board Matric Result Update)अपने स्कूल रोल नंबर की मदद से अपने स्कोर चेक कर सकेंगे. 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद 10वीं के छात्रों में भी रिजल्ट को लेकर काफी उत्सुकता है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में 25 सेंटरों पर आज मैट्रिक परीक्षा के गणित पेपर का री एग्जाम, पेपर लीक होने पर रद्द हुई थी परीक्षा

मोतिहारी में 24 मार्च को हुआ था री एग्जाम: बता दें कि बिहार में 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के दौरान मोतिहारी में मैथ्स का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद मोतिहारी डीएम की रिपोर्ट पर बोर्ड ने वहां के फर्स्ट सिंटिंग में मैथ्स की परीक्षा को कैंसिल कर दिया था. जिसके बाद 24 मार्च को एक बार फिर से मोतिहारी में परीक्षा ली गई. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड अब जल्द ही 10वीं की बाकी कॉपियों की चेकिंग खत्म कर रिजल्ट जारी करेगा. कहा जा रहा है कि 29 मार्च तक को परीक्षाफल प्रकाशित होगा.

2021 में 5 अप्रैल को आया था मैट्रिक का रिजल्ट: पिछले साल यानी 2021 में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 5 अप्रैल को दसवीं का रिजल्ट जारी किया था. लेकिन इस साल बोर्ड की और पहले रिजल्ट जारी करने की योजना थी. लेकिन मोतिहारी में री एग्जाम की वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए आपको बस रोल कोड या रोल नंबर की जरूरत होगी. वहीं, परिक्षार्थियों को हर विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Bihar Matric Exam 2022: हम नहीं सुधरेंगे! देखिए एग्जाम सेंटर पर पर्चा बनाने का LIVE VIDEO

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.