ETV Bharat / state

Bihar 10th Result 2023: इस बार लड़कों ने मारी बाजी, बेटों की सफलता से गदगद हैं माता-पिता

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 2:53 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 3:13 PM IST

बिहार में आज मैट्रिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में लड़कों ने बाजी मारी है, पिछले साल 2022 में ये रिकॉर्ड छात्राओं के नाम गया था. आज प्रदेश में 13,05,203 विद्यार्थियों ने अपनी सफलता की पहली सीढ़ी पार कर ली है.

मैट्रिक परीक्षा परिणाम
मैट्रिक परीक्षा परिणाम

पटनाः बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से घोषित किया. टॉपर्स की लिस्ट भी आज ही जारी कर दी गई है. इस बार प्रदेश के बेटों ने बेटियों से एक कदम आगे बढ़कर अपनी सफलता का परचम लहराया है, बिहार में कुल 81.O4 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,61,570 है और उत्तीर्ण छात्राओं की 6,43,633 है. प्रथम स्थान पर शेखपुरा के छात्र मोहम्मद रुमान मैट्रिक के टॉपर बने हैं, जबकि सेकेंड टॉप लिस्ट में दो छात्राओं के नाम हैं. तीसरे स्थान पर भी छात्रा ने सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Matric Topper List: शेखपुरा के छात्र मोहम्मद रुमान बने मैट्रिक में बिहार टॉपर, दूसरे स्थान पर दो छात्राएं

ये रहा पूरा आंकड़ा : परीक्षा में कुल 16,10,657 विद्यार्थी सम्मलित हुए थे. जिसमें 8,19,737 छात्राएं और 7,90,920 छात्र शामिल थे. इनमें से कुल 4,74,615 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं इसमें (छात्र की संख्या 2,73,933 है जबकि छात्राओं की संख्या 2,00,682 है. टॉप 10 में 90 परीक्षार्थियों को जगह मिली है. जिनमें 57 छात्र और 33 छात्राएं शामिल हैं. वहीं प्रदेश में कुल 13,05,203 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जो 81.04 फीसदी है. इनमें 6,61,570 छात्र सफल रहे जबकि 6,43,633 छात्राओं ने सफलता पाई है.

81.04% परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण : द्वितीय श्रेणी में 5,11,623 विद्यार्थी (छात्र- 2,49,311 और छात्राएं- 2,62,312) और 2,99,518 विद्यार्थी (छात्र- 1,29,004 एवं छात्राएं - 1,70,514 ) तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में 19,447 विद्यार्थी पास श्रेणी में हैं. इस प्रकार, इस परीक्षा में कुल 13,05,203 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 81.04% है.

शेख रुमान बने टॉपर: इस बार शेखपुरा के शेख रुमान अशरफ ने 489 अंक लाकर पूरे बिहार में टॉप किया है. दूसरी टॉप लिस्ट में दो लड़कियों के नाम है. निर्मल शिक्षा भवन हाई स्कूल भोजपुर की नम्रता कुमारी और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक लाकर बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि तीसरी टॉपर सूची में तीन छात्रों के नाम हैं. नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिम चंपारण की भावना और लखीसराय के जयनंदन पंडित ने तीसरा स्थान हासिल किया है. तीनों को 484 अंक मिले हैं.

16 लाख से ज्यादा बच्चे हुए थे शामिल: इस बार मैट्रिक की इस परीक्षा में प्रदेश भर से करीब 16,37,414 लाख बच्चे शामिल हुए थे. जिसमें 8,06,201 लड़के 831213 लड़कियों ने परीक्षा दी थी. मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक हुई थी. मैट्रिक का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. अगर बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in भारी सर्वर लोड के कारण क्रैश हो जाता है तो छात्र बिहार बोर्ड के सोशल मीडिया पेज, ट्विटर, फेसबुक आदि प्लेटफॉर्म पर जाकर भी इन परिणामों को देख सकते हैं.

पिछले वर्ष भी 31 मार्च को आया था रिजल्ट: आपको बता दें कि पिछले पांच साल से बिहार बोर्ड बीएसईबी कक्षा 10वीं के नतीजे 31 मार्च को ही जारी किए जा रहे हैं और इस साल भी नतीजे 31 मार्च को घोषित किए गए हैं। 31 मार्च से पहले कई दिनों से नतीजों के कयास लगाए जा रहे थे। 29 मार्च को मीडिया में कहा गया कि रिजल्ट आएगा, लेकिन 29 मार्च को ऐसा नहीं हुआ. फिर गुरुवार को खुद शिक्षा मंत्री ने 31 तारीख को रिजल्ट घोषित करने की बात कही और तभी से छात्र इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

Last Updated :Mar 31, 2023, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.