ETV Bharat / state

BJP ने औरंगजेब से की तेजस्वी की तुलना, कहा- बड़े भाई को समाप्त करने के बाद अब..

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 1:44 PM IST

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की तुलना औरंगजेब से की है. उन्होंने कहा है कि बड़े भाई तेजप्रताप के बाद अब उनकी नजर पिता लालू प्रसाद यादव पर हैं. पढ़ें पूरी खबर

sanjay jaiswal
sanjay jaiswal

पटना: बीजेपी (BJP) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Sanjay Jaiwal) ने आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे औरंगजेब की रास्ते पर चल रहे हैं. डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार औरंगजेब ने अपने बड़े भाई 'दारा शिकोह' को समाप्त कर दिया था उसी प्रकार वे भी अपने बड़े भाई को राजनीतिक रूप से समाप्त करने में लगे हैं. अब उनकी नजर आगरा के किले में बंद शाहजहां पर लग गई है.

ये भी पढ़ें: लालू परिवार में घमासान पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष- 'मुगलकालीन सोच वाली पार्टी है RJD'

बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 4 साल कारावास झेलने के बाद जमानत पर जेल से बाहर आए हैं, लेकिन सत्ता की लालच में ना उनकी उम्र का लिहाज कर रहे हैं और ना ही बीमारी का.

दरअसल, तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के दौरान तारापुर के एक गांव में मछली पकड़ते नजर आएं. यहां एक छोटी सी मछली को पकड़ने के बाद खुश तेजस्वी ने कहा कि अभी छोटी मछली पकड़ी है सरकार में आने के बाद बड़ी मछली को पकड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: BJP बोली- '4 लाख से अधिक जातियों की गणना असंभव'.. तो लालू यादव ने फेंका पासा

तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए तेजस्वी पर हमला करते हुए लिखा, 'आरजेडी मछली के बहाने सीधे-सीधे यह कह दिया है कि अगर तेजस्वी यादव कभी जीवन में सत्ता में गलती से आ गए तो सबसे पहले बिहार की सबसे बड़ी मछली यानी 1000 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले अपने पिताजी को सबसे पहले जेल में बंद करेंगे, क्योंकि बिहार में उनके पिताजी से बड़ी घोटाले वाली मछली न कभी हुई है और ना कभी होगी.'

जायसवाल ने यह भी लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनधन खाता, आधार और मोबाइल को जोड़ देने के कारण भविष्य में कोई भी चारा घोटाला से ज्यादा बड़ा घोटाला कर नहीं पाएगा.

तेजस्वी के मछली पकड़ने पर जायसवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पटना में भी जहां बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा था वहां भी अब मछलियां ही तैर रही हैं. तेजस्वी चाहे तो कम से कम अपने सपने के बिहार के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल वाले स्थान पर जाकर भी मछली पकड़ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.