ETV Bharat / state

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए बिहार के 6 शिक्षक नॉमिनेट, 5 अगस्त को देंगे प्रेजेंटेशन

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 10:56 AM IST

इस साल राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए बिहार से 6 शिक्षकों को नॉमिनेट किया गया है. ये सभी नामित शिक्षक अब 5 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नेशनल ज्यूरी के समक्ष अपना प्रजेंटेशन देंगे. पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बिहार से 6 शिक्षक नॉमिनेट
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बिहार से 6 शिक्षक नॉमिनेट

पटना: इस वर्ष बिहार (Bihar) के 6 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (National Teacher Award) के लिए नॉमिनेट (Nominate) किया गया है. ये सभी शिक्षक अब शिक्षक नेशनल ज्यूरी के सामने अपनी उपलब्धियां बताएंगे. 5 अगस्त को बिहार से नॉमिनेटेड शिक्षकों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेजेंटेशन होगा.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए सिर्फ दो शिक्षकों का आवेदन, क्या समस्तीपुर में शिक्षकों की है कमी?

बिहार के शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक सभी शिक्षक 5 अगस्त को विभागीय मुख्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल ज्यूरी के सामने अपने शिक्षण कार्य और उपलब्धियों की जानकारी देंगे. इस बार कुल 74 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन दिया था. इनमें से 6 शिक्षकों के नाम राज्य स्तरीय कमेटी ने शिक्षा मंत्रालय को भेजा है.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए इस बार जिन 6 शिक्षकों को चुना गया है, इनमें राजकीयकृत मध्य विद्यालय रांटी, मधुबनी की शिक्षिका वंदना दत्त, राजकीयकृत मध्य विद्यालय डरहक रामगढ़ कैमूर के प्रभारी प्रधान शिक्षक हरिदास शर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदरा मुजफ्फरपुर के प्रधान शिक्षक अमरनाथ द्विवेदी, राजकीय मध्य विद्यालय सधुआ रफीगंज औरंगाबाद के प्रधानाध्यापक सुनील राम, जिला स्कूल गया के शिक्षक देवेंद्र सिंह और राजकीयकृत महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय खुसरूपुर पटना की शिक्षिका निशा कुमारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:Bihar Shikshak Niyojan: इस ट्रांसफर के बाद बढ़ गई है अभ्यर्थियों की चिंता, काउंसलिंग में पारदर्शिता की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.