ETV Bharat / state

भोजपुरी ब्यूटी क्वीन माही को पसंद आया 'लईका एगो सांवरका', नखरीली अदाएं लूट रही दिल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 8:05 PM IST

Mahi Srivastava Song: भोजपुरी सिंगर माही श्रीवास्तव नया गाना लईका एगो सांवरका रिलीज हो गया है. इस गाने में माही श्रीवास्तव खास अंदाज में नजर आ रही है. अपने प्रेमी से दूर रहने के तड़प इस तरह से बताया कि लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुरी सिंगर माही श्रीवास्तव नया गाना रिलीज
भोजपुरी सिंगर माही श्रीवास्तव नया गाना रिलीज

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का ही जलवा देखने को मिल रहा है. हर बड़े कलाकार के टॉप वीडियो एल्बम में माही अभिनय कर रही है. जब से संघर्ष 2 की सफलता हाथ लगी है, भोजपुरी इंडस्ट्री में माही श्रीवास्तव की डिमांड बढ़ गई है. आए दिन उनकी एक से एक गाने रिलीज हो रहे हैं जो रिलीज के साथ ही हिट कर जा रहे हैं.

यूट्यूब पर ट्रेडिंग बना गानाः माही की अदाकारी के दीवानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के बैनर तले नया भोजपुरी गाना 'लईका एगो सांवरका' सोमवार को रिलीज हुआ है, जो रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. यह गाना यूट्यूब पर ट्रेडिंग बना हुआ है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

दर्शकों का मन मोह रही माहीः 'लईका एगो सावरका' को वायरल सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने खांटी भोजपुरिया अंदाज में गाया है, जो सुनने में बहुत हीं प्यारा लग रहा है. इसके वीडियो का फिल्मांकन भी काफी दर्शनीय किया गया है. गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने दिल की फीलिंग को बयां करते हुए जोरदार ठुमका लगाकर सबका मन मोह रही है. उनकी अदाएं दिल लूट रही हैं.

प्रेमी से दूर रहने का दर्द बयां कियाः वीडियो में दिखाया गया है कि जब पहली बार किसी को मोहब्बत होती है तो उसे दूर रहने पर जो तड़प होती है, जो बेकरारी होती है, वह सब माही श्रीवास्तव ने अपने अदाओं से बयां कर रही हैं. दिल की फिलिंग अपने सहेलियों से साझा करते हुए कहती है कि 'हमरे संगे पढ़ेला हमरे क्लास में, बस गईल बाटे ऊ हमरा हर सांस में, अब मन करेला ना रहके फरका ए सखी, दिलवा ले गईल लईका एगो संवरका ए सखी..'

रत्नाकर कुमार हैं गाना के निर्माताः वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'लईका एगो सावरका' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने इस गाने को अपनी खूबसूरत आवाज में गया है जिस पर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने धमाकेदार ठुमका लगाकर सबका मन मोह लिया है. इसके गीतकार यादव राज हैं और संगीत अभिराम पांडे ने दिया है. गाने के कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप कोरियोग्राफर में जाने जाते हैं.

'कौन क्या कर रहा है, इससे...फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी दुनिया में मस्त हूं', पवन सिंह की चर्चा पर Akshara Singh का करारा जवाब

Khesari Lal Yadav अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए पहुंचे थे छपरा, अनियंत्रित भीड़ और अव्यवस्था देख लौटे

Bhojpuri Film 'प्यार भईल हिन्दुस्तान से' का प्रमोशन करने पटना पहुंची अभिनेत्री गुंजन पंत, जानें रीलिज डेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.