ETV Bharat / state

न कोरोना का डर न गाइडलाइन का पालन, खेसारी लाल को देखने के लिए जुटी भीड़

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 4:41 PM IST

दानापुर में हुए एक निजी कार्यक्रम में राजद विधायक रीतलाल यादव और भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल शामिल हुए. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया. मंच पर काफी भीड़ थी. पूरा हॉल खचाखच भरा था.

khesari lal yadav
भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव

पटना: देश में भले ही कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया है, लेकिन अभी भी इसका संक्रमण बंद नहीं हुआ है. यही कारण है कि सरकार टीकाकरण के साथ ही कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए गाइडलाइन का सख्ती से पालन की बात कह रही है. इस बीच लोग अब कोरोना के प्रति कम सतर्क नजर आ रहे हैं. पटना के दानापुर में ऐसा ही दिखा. यहां भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव को देखने के लिए भीड़ जुट गई.

खचाखच भरा था हॉल
दानापुर में हुए एक निजी कार्यक्रम में राजद विधायक रीतलाल यादव और भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल शामिल हुए. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया. मंच पर काफी भीड़ थी. पूरा हॉल खचाखच भरा था. लोग एक- दूसरे से इस कदर सटे हुए थे कि कोई एक कोरोना संक्रमित हो तो सभी उससे प्रभावित हो जाएं. कार्यक्रम मैत्री ग्रुप द्वारा कराया जा रहा था. भीड़ नियंत्रण के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. प्रशासन भी नजर नहीं आ रही थी.

देखें रिपोर्ट

किसानों के लिए सोचे सरकार
इस दौरान खेसारी लाल ने कहा "तेजस्वी यादव ने किसानों की बात की है. किसान अगर नहीं रहेंगे तो हम लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा. अगर फ्लाइट, ट्रेन और दवा जैसी चीजें नहीं रहेंगी तो संसार चल जाएगा, लेकिन अनाज नहीं मिलेगा तो लोगों को जीना मुश्किल होगा. ऐसे में किसानों के लिए सरकार को सोचना चाहिए.

khesari lal
खेसारी लाल को देखने के लिए जुटे लोग.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी के काफिले की दस गाड़ियां आपस में टकराईं, बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष

Last Updated : Jan 18, 2021, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.