Bhojpuri Chhath Song: अरविंद अकेला कल्लू का छठ गीत 'गोदी में ललनवा' रिलीज, गाना सुनकर हो जाएंगे इमोशनल!

Bhojpuri Chhath Song: अरविंद अकेला कल्लू का छठ गीत 'गोदी में ललनवा' रिलीज, गाना सुनकर हो जाएंगे इमोशनल!
Bhojpuri Song Godi Mein Llanwa: छठ महापर्व की शुरुआत कल से हो रही है, इसे लेकर लोगों में खास उत्सास देखने को मिल रहा है. हर तरफ छठ के गीत बजने शुरू हो गए है. भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने भी अपना लेटेस्ट छठ गीत 'गोदी में ललनवा' रिलीज कर दिया है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.
पटना: चारों तरफ छठ महापर्व की धूम देखते बन रही है, गली-मोहल्ले और शहर में सभी जगह छठ गीत बज रहे हैं. चार दिनों तक चलने वाला सूर्य उपासना का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू हो रहा है. इसी बीच युवा दिलों की धड़कन भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का छठ गीत गोदी में ललनवा रिलीज हुआ है. कल्लू का यह छठ गीत बेहद मार्मिक है जो उस मां की वेदना और मर्म को दिखाता है जिसके घर में कोई बच्चा नहीं हुआ है.
इमोशनल करने वाला है ये छठ गीत: कल्लू ने इस छठ गीत के माध्यम से एक ब्याही मां की पीड़ा को हरने के लिए इस पर्व के महत्व को बताया है. कल्लू का यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज हुआ है और यह वायरल हो रहा है. छठ गीत गोदी में ललनवा को लेकर कल्लू ने कहा कि यह बेहद इमोशनल और छठी माईया की महिमा को दर्शाने वाला है. इस गीत को सुनने के बाद कोई भी दिल से जुड़ जाएगा. यह गाना मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि यह मेरे भी दिल के करीब है.
"यह गीत मेरे दिल के काफी करीब है. छठ गीत गोदी में ललनवा को गाते वक्त कई बार मेरा गला रूंध गया. छठी मां की भक्ति में इतनी शक्ति है कि वे सभी का दुख हरती हैं. यह गीत उनकी महिमा को दिखाता है."-अरविंद अकेला कल्लू, सिंगर
वीडियो में नजर आएंगी आस्था सिंह: कल से महा पर्व छठ शुरू हो रहा है और इस पर्व में संगीत का बेहद महत्व होता है इसलिए कल्लू ने लोगों के मनोरंजन और उनको छठ पूजा के महत्व को समझाने के लिए इस गाने को रिलीज किया है. उन्हें उम्मीद है कि सभी को यह पसंद आएगा. बता दें कि छठ गीत गोदी में ललनवा को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी सुरीली आवाज दी है. इसके म्यूजिक वीडियो में आस्था सिंह हैं. संगीतकर प्रियांशु सिंह और लेखक प्रिंस प्रियदर्शी हैं. वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं.
ये भी पढ़ेंः
