ETV Bharat / state

बिहार के सभी जिलों में होगा एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन, ऐसे लगेगी शराब पर लगाम

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 1:06 PM IST

बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए और शराब के धंधे (Action Against Liquor Smugglers) पर रोक लगाने के लिए जल्द ही सभी जिलों में एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने इच्छुक पुलिसकर्मियों से आवेदन मांगा है. आगे पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

Anti Liquor Task Force in Bihar
Anti Liquor Task Force in Bihar

पटना: बिहार में शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए एंटी लिकर टास्क फोर्स (Anti Liquor Task Force in Bihar) का गठन जल्द किया जाएगा. जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा इच्छुक पुलिसकर्मी और अधिकारियों से आवेदन मांगा जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एंटी लिकर टास्क फोर्स के लिए इच्छुक पुलिसकर्मियों को साक्षात्कार से गुजरना पड़ेगा. तभी उन्हें एंटी लिकर टास्क फोर्स में जगह दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- वैशाली संदिग्ध मौत मामला: DM को मौके से मिली शराब की खाली बोतल, परिजन बोले-'जहरीली शराब से ही गई जान'

दरअसल पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर बिहार में शराब की तस्करी (Liquor Smuggling in Bihar) पर रोक लगाने के साथ ही शराब पीने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बाद भी घरों में शराब की होम डिलीवरी करने वाले धंधे बाजों की निगरानी के लिए अब ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा. मिल रही जानकारी के अनुसार जल्द ही जिलों को उनकी मांग पर ड्रोन भी उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी के मुद्दे पर BJP मजबूती से नीतीश के साथ खड़ी है, इसे और सख्ती से लागू किया जाएगा- डिप्टी CM

पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार एंटी लिकर टास्क फोर्स की अहम जिम्मेदारी ग्रामीण इलाकों में होने वाले अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाना होगा. दरअसल बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब (Poisonous Liquor In Bihar) पीने से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद एंटी लिकर फोर्स का गठन किया जा रहा है.

बिहार के सभी जिलों में एंटी लिकर टास्क फोर्स का होगा गठन

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?

बिहार के सभी जिलों में एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन होगा. एंटी लिकर टास्क फोर्स को ग्रामीण इलाकों के थानों से टैग किया जाएगा. यह स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी. मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार हर जिले में 5 से 6 एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. हर टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर रैंक के अफसर करेंगे. इसके अलावा इसमें सब इंस्पेक्टर, जिला सशस्त्र पुलिस के 4 जवान और 10 होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे.

दरअसल पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिला स्तर पर एक एंटी लिकर टास्क फोर्स काम कर रही है, लेकिन इस से काम नहीं चल रहा है. जिस वजह से हर जिले में 5-6 टीमों का गठन करने का निर्देश दिया गया है. शराबबंदी कानून को अमल में लाने के लिए विशेष तौर पर विभाग में तैनाती से पहले पुलिसकर्मियों को सवालों का सामना करना पड़ेगा.

बेहतर सर्विस रिकॉर्ड के साथ इच्छुक पुलिसकर्मियोंं का साक्षात्कार भी लिया जाएगा. साक्षात्कार के बाद चयनित हुए सभी मध निषेध इकाई में तैनाती होगी. एंटी लिकर टास्क फोर्स में जाने के इच्छुक पुलिसकर्मियों का पटना स्थित पटेल भवन में साक्षात्कार भी होगा. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाने के लिए पुलिसकर्मी अभियान चलाकर शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार कर रहे हैं. भारी मात्रा में अब तक विदेशी और देसी शराब जबंत किए गए हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.