ETV Bharat / state

Bihar Sports News: ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू, गया में हो रहा आयोजन

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 2:17 PM IST

ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप
ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप

पटना बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में इस बार ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन गया में किया गया है. आज बुधवार से चैंपियनशिप के मुख्य मैच खेले जाएंगे. बिहार अब तक 20 ऑल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट में 7 नेशनल चैंपियनशिप की सफल मेजबानी कर चुका है.

पटनाः बिहार बैडमिंटन संघ के द्वारा योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सब जूनियर 13 रेकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन गया जिले में किया जा रहा है. इस बात की जानकारी बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन आफ बिहार के महासचिव के एन जयसवाल ने दी है. उन्होंने बताया कि बिहार अब तक 20 ऑल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट में 7 नेशनल चैंपियनशिप की सफल मेजबानी कर चुका है.

ये भी पढे़ंः बिहार की बेटी ने दिल्ली में लहराया परचम, सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

गया में होगा बैडमिंटन चैंपियनशिप: महासचिव के एन जयसवाल ने कहा कि कैलेंडर ईयर की पहली चैंपियनशिप की मेजबानी आठवीं बार कर रहा है. पटना भागलपुर के बाद गया क्षेत्र को बैडमिंटन की राष्ट्रीय फलक पर विकसित करने के उद्देश्य से चैंपियनशिप 27 जून से शुरू किया गया है, जो 2 जुलाई तक चलेगा. प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को 180 क्वालीफाइंग मैच खेला गया. वहीं, आज बुधवार से चैंपियनशिप के मुख्य मैच खेले जाएंगे.

तमिलनाडु के रेफरी की देखरेख में संपन्न होगी प्रतियोगिता: बुधवार शाम 6:30 पर मुख्य अतिथि गया के कमिश्नर मयंक वाडवडे शुभारंभ करेंगे. वह इस मौके पर अन्य कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस चैंपियनशिप में देशभर से करीब 500 से अधिक शटलरों प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी. सभी स्पर्धाएं बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा मनोनीत रेफरी तमिलनाडु के टी विनेश की देखरेख में संपन्न होगी. इस प्रतियोगिता अंतर्गत 3 लाख की प्राइस मनी चैंपियनशिप में बालक बालिका की एकल स्पर्धा के विजेता को दी जाएगा .

विजेताओं को मिलेगी इतने रुपये की राशिः वहीं, विजेता को 36 हजार, उप विजेता 18 हजार, सेमीफाइनलिस्ट को 14 हजार जबकि युगल स्पर्धा के विजेता का 38,000 उपविजेता को 18, 000 सेमी फाइनल लिस्ट को 14000 नगद इनाम दिए जाएंगे. बता दें कि ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप के मुख्य मैच आज से शुरू हो रहा है. 20 बार नेशनल रैंकिंग वह 7 बार नेशनल चैंपियनशिप का मेजबानी बिहार कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.