ETV Bharat / state

भागलपुर: जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन, MLA बोले- मल्टीपल खेलों के लिए बनेगा स्टेडियम

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 11:37 PM IST

विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यह गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन खेल भागलपुर में आयोजित हुआ है. इससे भागलपुर में बैडमिंटन खेल के लिए माहौल बनेगा और यहां के बच्चे इस खेल से जुड़ेंगे.

इंडोर स्टेडियम में खेला गया जूनियर बेडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला

भागलपुर: 33वें राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रविवार को भागलपुर इंडोर स्टेडियम में खेला गया. पहला मुकाबला बालक वर्ग के एकल में उत्तराखंड के अंश नेगी और मणिपुर के मैटिक रोहे थियाम के बीच खेला गया. वहीं महिला वर्ग एकल मुकाबला में आंध्र प्रदेश की नाव्या कंदरी और हरियाणा की उन्नति हुड्डा के बीच खेला गया. मुकाबले में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए नाव्या कंदरी ने उन्नति हुड्डा को हराया.

आंध्र प्रदेश ने उत्तराखंड की जोड़ी को हराया
बालिका वर्ग के फाइनल में आंध्रप्रदेश की नाव्या कंदरी और तेलंगाना की श्रियांशी वेलीशेट्टी की जोड़ी के साथ तेलंगाना की रक्षिताश्री और रिसिका के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें नाव्या कंदरी और श्रियांशी ने जीत दर्ज की. वहीं बालक वर्ग के डबल में उत्तराखंड के अंश नेगी और सिद्धार्थ रावत की जोड़ी का मुकाबला आंध्रप्रदेश के भार्गव राम और विश्वतेज के बीच खेला गया. सीधे सेट में आंध्र प्रदेश की जोड़ी ने उत्तराखंड की जोड़ी को हराया.

Junior Badminton Championship in bhagalpur
बैडमिंटन खेलते प्रतिभागी

मणिपुर के चित्तरंजन शर्मा रहे मुख्य रेफरी
मैच का संचालन बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से नियुक्त मुख्य रैफरी के भूमिका में मणिपुर के चित्तरंजन शर्मा ने किया. जबकि पारिजात नाटू डिप्टी रेफरी और मैच कंट्रोलर परवीर राज रहे. झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के अजीत कुमार, यूपी के करण श्रीवास्तव और मयंक श्रीवास्तव, पश्चिम बंगाल के देवव्रत पाल और सिक्किम की करमाला अंपायर की भूमिका में रहे.

पेश है रिपोर्ट


अजीत शर्मा ने सभी विजेता को किया पुरस्कृत
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक अजीत शर्मा शामिल हुए. जिन्होंने जीते हुए प्रतिभागी को ट्रॉफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यह गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन खेल भागलपुर में आयोजित हुआ है. इससे भागलपुर में बैडमिंटन खेल के लिए माहौल बनेगा और यहां के बच्चे इस खेल से जुड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भागलपुर के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे और नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि भागलपुर में बैडमिंटन के लिए 3 कोर्ट ही है. जो छोटा है. इसको लेकर सीएम से बात करेंगे और यहां पर मल्टीपल खेलों के लिए स्टेडियम बनाने का आग्रह करेंगे.

Intro:33 वां राष्ट्रीय सब जूनियर बेडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रविवार को भागलपुर इंदौर स्टेडियम में खेला गया । पहला मुकाबला बालक वर्ग के एकल में उत्तराखंड के अंश नेगी और मणिपुर के मैटिक रोहे थियाम के बीच खेला गया । नजदीकी मुकाबले में अंश नेगी अपने प्रतिद्वंदी को हराया तों वहीं महिला वर्ग एकल मुकाबला में आंध्र प्रदेश की नाव्या कंदरी और हरियाणा की उन्नति हुड्डा के बीच खेला गया । मुकाबले में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए नाव्या कंदरी ने उन्नति हुड्डा को हराया ,
वहीं बालिका वर्ग के फाइनल में आंध्रप्रदेश की नाव्या कंदरी और तेलंगाना श्रियांशी वेलीशेट्टी की जोड़ी के साथ तेलंगाना की रक्षिताश्री और रिसिका के बीच मुकाबला हुआ जिसमें नाव्या कंदरी और श्रियांशी ने जीत दर्ज की तो वही बालक वर्ग के डबल में उत्तराखंड के अंश नेगी और सिद्धार्थ रावत की जोड़ी मुकाबला आंध्रप्रदेश के भार्गव राम और विश्वतेज के बीच खेला गया । सीधे सेट में आंध्र प्रदेश की जोड़ी ने उत्तराखंड की जोड़ी को हराया ।


मैच का संचालन बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रतिनियुक्ति मुख्य रैफरी के भूमिका में मणिपुर के चित्तरंजन शर्मा रहे जबकि पारिजात नाटू डिप्टी रेफरी और मैच कंट्रोलर परवीर राज रहे , झारखंड बेडमिंटन एसोसिएशन के अजीत कुमार ,यूपी के करण श्रीवास्तव और मयंक श्रीवास्तव , पश्चिम बंगाल के देवव्रत पाल और सिक्किम की करमाला अंपायर की भूमिका में रहे ।


फाइनल मैच मुख्य अतिथि के रुप में नगर विधायक अजीत शर्मा शामिल हुए जिन्होंने जीते हुए प्रतिभागी चमचमाते ट्रॉफी और मैडल देकर पुरस्कृत किया ।


Body:नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन खेल भागलपुर में आयोजित हुआ । इससे भागलपुर में बैडमिंटन खेल के लिए माहौल बनेगा और यहां के बच्चे इस खेल से जुड़ेंगे । उन्होंने कहा उम्मीद है कि भागलपुर के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे और नाम रोशन करेंगे । आज जिस खिलाड़ी ने यहां पर जीत दर्ज की है उन्हें बधाई देता हूं और वे खिलाड़ी देश और विश्व स्तर पर खेलकर अपना नाम रोशन करें । उन्होंने कहा कि भागलपुर में बैडमिंटन के लिए 3 कोर्ट ही है जो छोटा है । उसको लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे । यहां पर मल्टीपल खेलों के लिए स्टेडियम बनाने का आग्रह करेंगे । जिसमें की बैडमिंटन ,वॉलीबॉल ,टेबल टेनिस सहित अन्य खेल आयोजित किए जा सके ,जिससे कि बिहार में खेलों को बढ़ावा दिया जा सके ।


Conclusion:visual
byte - अजीत शर्मा ( नगर विधायक )

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.