ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जयंती के बहाने PM पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने भूमिहारों के लिए कह दी ये बड़ी बात

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 6:27 PM IST

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शुक्रवार काे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह की अगुवाई में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई. मौके पर कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. श्रीकृष्ण जयंती के बहाने कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के भूमिहार नेताओं पर निशाना साधा.

श्रीकृष्ण जयंती
श्रीकृष्ण जयंती

पटना: बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री रहे श्रीकृष्ण सिंह की जयंती (Shri Krishna Jayanti in Patna ) शुक्रवार 21 अक्टूबर काे मनाई गई. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम की अगुवाई कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने की. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोला तो वहीं अखिलेश सिंह ने बिना नाम लिये भाजपा के भूमिहार समाज के नेताओं को आड़े हाथों लिया. उन्होंने भूमिहार सामज के लोगों से कहा कि श्रीकृष्ण सिंह जिंदगी भर कांग्रेस के साथ रहे, इसलिए इस समाज को भी चाहिए वह कांग्रेस का साथ दे.

इसे भी पढ़ेंः कहानी उस मुख्यमंत्री की, जो नहीं मांगते थे वोट.. उनके दौर में बिहार रहा सबसे उन्नत राज्य

भूमिहार समाज के लोगों पर कसा तंजः कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने भाजपा में भूमिहार समाज के लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि 'भूमिहार समाज के लोग अब मोदी की कहारी (Akhilesh Singh says Bhumihar flattering Modi ) करने में लगे हैं'. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि उनकी स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती चली जा रही है. लोगों से आह्वान किया कि वह फिर से श्री बाबू के बताए रास्ते पर आएं. श्रीकृष्ण सिंह जिंदगी भर कांग्रेस के साथ रहे. इस समाज को भी चाहिए वह कांग्रेस का साथ दें. अखिलेश सिंह ने कहा कि जिस तरह से श्रीकृष्ण सिहं सभी समाज के लोगों को लेकर चलते थे, कांग्रेस पार्टी आज भी वही काम कर रही है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि राहुल गांधी का साथ दें. राहुल गांधी जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं समाज के सभी वर्गों उनका साथ दे रहा है.

कांग्रेस से जुड़ने का आह्वानः अखिलेश सिंह ने साफ-साफ कहा कि अब समय आ गया है कि भूमिहार समाज के लोग एकजुट होकर कांग्रेस का साथ दें. राहुल गांधी बहुत जल्द ही बिहार का भी दौरा करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा वह पूरे देश में कर रहे हैं. कहीं न कहीं बिहार में भी बहुत जल्द वह आकार पदयात्रा में शामिल होंगे. हम इस मंच से लोगों से आह्वान भी करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस के लोग जुड़े. कांग्रेस की जो भावना है उसको समझे. वर्तमान में जो सरकार है वह सिर्फ जुमलेबाज की सरकार है. उससे किसी का भला होने वाला नहीं है. जब तक कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे. इस संकल्प को हमारे समाज के लोग लें और अमल करें.

इसे भी पढ़ेंः सम्राट चौधरी का CM पर तंज, बोले- 'क्या शराब माफिया का करेंगे चुनाव प्रचार?, DGP का बचाव ना करें नीतीश'

"भूमिहार समाज के लोग अब मोदी की कहारी करने में लगे हैं. यही कारण है कि उनकी स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती चली जा रही है. श्रीकृष्ण सिंह जिंदगी भर कांग्रेस के साथ रहे. इस समाज को भी चाहिए वह कांग्रेस का साथ दें.वर्तमान में जो सरकार है वह सिर्फ जुमलेबाज की सरकार है. उससे किसी का भला होने वाला नहीं है"-अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद

दलित को आगे बढ़ाने का काम कियाः जयंती समारोह के दौरान कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने बिहार के लिए जो काम किया वह आज भी दिखता है. उन्होंने कहा कि उद्योग धंधे की बात हो शिक्षण संस्थान की या फिर बड़े बड़े पुल पुलिया की. उनके समय में जितना काम हुआ वह बिहार में एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री भी उतना काम नहीं कर सकते हैं जितना काम श्रीकृष्ण सिंह ने अपने कार्यकाल में किया था. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में श्रीकृष्ण सिंह ने काम किया दलित को आगे बढ़ाने का काम किया. देवघर मंदिर में दलित प्रवेश की बात श्रीकृष्ण सिंह ने ही की थी.

Last Updated : Oct 21, 2022, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.